ETV Bharat / state

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 2:56 PM IST

news of Jharkhand
news of Jharkhand

असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद, 'साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहने महिलाएं' : उदित राज, कोडरमा में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में PIL, लगातार घट रही गंगा नदी में मछलियों की संख्या..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल जंगल में हुई है. CRPF 168 Bn बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर है. जबकि एक जवान जख्मी हुआ है. हमले में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की झारखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

  • 'साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहने महिलाएं' : उदित राज

कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने शनिवार को ट्वीट कर महिलाओं से कहा, मैं अपने लाखों-करोड़ों समर्थकों से कहूंगा कि साड़ी और सलवार की जगह पर जींस पहनें. डॉ उदित राज का ट्वीट ऐसे समय पर आया है, जब देश में बुरका और हिजाब पर बहस चल रही है. देश मानो दो धड़ों में बंट गया है. कर्नाटक से उपजा यह विवाद सारे देश में बहस का मुद्दा बन गया है.

  • कोडरमा में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, आधा दर्जन दवा दुकानें सील, दुकानदारों में हड़कंप

कोडरमा में बगैर लाइसेंस संचालित दवा दुकान और अवैध रूप से खोले गए दवा गोदाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले 3 दिनों की कार्रवाई में तकरीबन आधा दर्जन दवा दुकानें सील कर दी गई है. इन दुकानों से बड़े पैमाने पर एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में PIL, जानिए क्या है आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग कर रांची के अनगड़ा में पत्थर माइनिंग लीज का मामला अब कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है. इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है.

  • सीएम हेमंत पर रघुवर दास के आरोपों से तिलमिलायी जेएमएम, कहा- हताशा में दे रहे हैं बयान

सीएम हेमंत सोरेन पर रघुवर दास के आरोप पर कांग्रेस और जेएमएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने जहां रघुवर दास को जनता के द्वारा नकारा हुआ नेता बताया वहीं जेएमएम ने कहा हताशा में बयान दिया जा रहा है.

  • लगातार घट रही गंगा नदी में मछलियों की संख्या, सरकार के बैरकपुर फिशरी इंस्टीट्यूट ने लगाई यह तरकीब

गंगा नदी में मछलियों की संख्या लगातार घट रही है. कम मछलियां मिलने का सीधा असर मछुआरा पर पड़ गया है. अपना गुजारा करने के लिए वे पलायन कर चुके हैं. स्थिति गंभीर होते देख भारत सरकार का फिशरी इंस्टीच्यूट बैरकपुर द्वारा गंगा नदी में मछली के बीज डाले जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि मछलियों का प्रजन्न हो और उनकी की संख्या बढ़े.

  • पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान, सुरक्षा बलों की गोली से कई घायल

लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों को तगड़ा नुकसान हुआ है. सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

  • Jharkhand Corona Updates: 11 फरवरी को झारखंड में कोरोना के 206 नए मरीज, तीसरी लहर के बाद पहली बार एक्टिव केस दो हजार के नीचे

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गयी है. राज्य में 50,216 सैंपल की जांच में महज 206 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 326 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. अच्छी खबर यह भी है कि शुक्रवार को झारखंड में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. तिसरी लहर के बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या पहली बार 2 हजार के नीचे गया है.

  • DVC के तीन पावर प्लांट को झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड ने जारी किया शो कॉज, लग सकता है 3.30 करोड़ का जुर्माना

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डीवीसी के तीन प्लांट के अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि उनके ऊपर फाइन क्यों नहीं किया जाए. शो कॉज की वजह डीवीसी प्लांट में मानक से ज्यादा प्रदूषण फैलना बताया गया है.

  • JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY: सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा संशोधित रिजल्ट निकलेगा, आयोग ने हाई कोर्ट से मांगी अनुमति

JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY में नया मोड़ आ गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड हाई कोर्ट से सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संशोधित करने की इजाजत मांगी है. पढ़ें पूरा मामला

Last Updated :Feb 12, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.