ETV Bharat / bharat

'साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहने महिलाएं' : उदित राज

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:29 AM IST

कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने शनिवार को ट्वीट कर महिलाओं से कहा, मैं अपने लाखों-करोड़ों समर्थकों से कहूंगा कि साड़ी और सलवार की जगह पर जींस पहनें. डॉ उदित राज का ट्वीट ऐसे समय पर आया है, जब देश में बुरका और हिजाब पर बहस चल रही है. देश मानो दो धड़ों में बंट गया है. कर्नाटक से उपजा यह विवाद सारे देश में बहस का मुद्दा बन गया है.

ंं
ंं

नई दिल्ली : देश में बुरका और हिजाब पर बवाल मचा हुआ है. पहले हिजाब फिर किताब जैसे नारे लग रहे हैं. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है और लग रहा है जैसे देश दो हिस्सों में बंट गया है, ऐसे में कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने महिलाओं को साड़ी और सलवार की जगह जींस पहनने की सलाह दी है.

डॉ उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर शनिवार सुबह ट्वीट कर महिलाओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को साड़ी या सलवार की जगह जिंस पहननी चाहिए. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं अपने लाखों - करोड़ों समर्थकों से कहूंगा कि साड़ी और सलवार के जगह पर जींस पहनें।'

ौौ
'साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहनें महिलाएं' : उदित राज

#HijabaurKitab #HijabBan #HijabControversy #HijabRow जैसे तमाम टैग ट्वीटर पर चल रहे हैं. एक तरह पहले हिजाब फिर किताब की नारेबाजी हो रही है तो दूसरी ओर कुछ हिंदू संगठन और छात्र गेरुआ दुपट्टा और साफे के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका तर्क है कि अगर शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब पहनने की इजाजत है तो वे भी अपनी मान्यता के अनुसार पहनकर आएंगे. वहीं एक दूसरा धड़ा भी है जो न घूंघट, न हिजाब, सबसे पहले किताब की बात कर रहा है.

कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद इस वक्त पूरे देश में बहस का मुद्दा बन गया है. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को हिजाब विवाद के मद्देनजर राज्य में उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा बढ़ाकर 16 फरवरी तक के लिये कर दी. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने एक बयान में कहा कि परीक्षाएं हालांकि निर्धारित समय पर होंगी और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Feb 12, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.