ETV Bharat / state

Top@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 9:00 PM IST

Top@9PM:
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को किया स्थगित, अगले आदेश तक सभी विज्ञापन निरस्त, पटना ब्लास्ट मामला: रांची के इम्तियाज, नोमान, मुजीबुल्लाह और दरभंगा के हैदर को फांसी, एनआईए कोर्ट ने सुनायी सजा,ग्लास्गो जलवायु सम्मेलन में बोरिस जॉनसन ने कहा- 'दुनिया विनाश की कगार पर', Dhanteras Bazaar: कोरोना, ऑनलाइन शॉपिंग और महंगाई का होगा कितना असर? ... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को किया स्थगित, अगले आदेश तक सभी विज्ञापन निरस्त

झारखंड सरकार इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष के रूप में मना रही है. इसी बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 6 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इन परीक्षाओं के स्थगित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है.

  • JTET मामला पहुंचा हाई कोर्ट, याचिकाकर्ता ने परीक्षा के आयोजन की लगाई गुहार

झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(JTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने उच्च न्यायालय से परीक्षा कराने का सरकार को निर्देश देने की गुहार लगाई है.

  • गांधी मैदान धमाका केस: चार दोषियों को फांसी, दो को आजीवन कारावास

27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में बम धमाका (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) मामले में एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने सजा का ऐलान कर दिया है. नौ दोषियों में से चार को मौत की सजा मिली है. दो दोषियों को उम्रकैद, दो दोषियों को 10-10 साल की जेल मिली है. जिस वक्त धमाका हुआ था, उस समय नरेंद्र मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे) रैली को संबोधित कर रहे थे.

  • पटना ब्लास्ट मामला: रांची के इम्तियाज, नोमान, मुजीबुल्लाह और दरभंगा के हैदर को फांसी, एनआईए कोर्ट ने सुनायी सजा

27 अक्टूबर 2013 को पटना में सीरियल ब्लास्ट करने और साजिश रचने वालों को एनआईए कोर्ट ने सजा सुना दी है. नौ दोषियों में से चार को फांसी, दो को उम्र कैद, दो को दस-दस साल और एक को सात साल की सजा हुई है. हैदर अली, नोमान अंसारी. मो. मुजिबुल्लाह अंसारी और इम्तियाज को फांसी की सजा हुई है. उमर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन कुरैशी को उम्रकैद की सजा मिली है.

  • बीमार लोगों की जान पर आफत, हड़ताल पर गए MMCH के डॉक्टर

एमएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इलाज के लिए मरीज भटक रहे हैं. पिछले एक पखवाड़े से हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा ठप थी, सोमवार से इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई है. MMCH के डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है.हड़ताल पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पलामू के डॉक्टर

  • बालगृह से बालिकाओं को धनबाद-दुमका किया गया शिफ्ट, संचालिका और उसके बेटे पर होगा FIR

गिरिडीह बालगृह बालिका की संचालिका व उसके पुत्र की यातनाओं की करतूत सामने आने के बाद सेंटर को सील कर दिया गया है. वहीं यहां की बच्चियों को दुमका व धनबाद शिफ्ट करने के लिए गिरिडीह से रवाना कर दिया गया है.

  • Dhanteras Bazaar: कोरोना, ऑनलाइन शॉपिंग और महंगाई का होगा कितना असर?

झारखंड में धनतेरस की रौनक देखी जा रही है. प्रदेश का औद्योगिक शहर जमशेदपुर में बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन के कारोबार में अनुमान तो 300 करोड़ से ज्यादा का है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए कोरोना, ऑनलाइन शॉपिंग और मंहगाई का कितना असर धनतेरस बाजार पर पड़ रहा है.

  • सोहराय का त्योहारः मिट्टी के रंगों का सजा अनोखा संसार, जानिए कौन-सा गांव है ये?

झारखंड में आदिवासी समाज सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोग इसकी तैयारी में अभी से जुट गए हैं. सोहराय को लेकर लोग अलग-अलग रंगों से अपने घरों को आकर्षक रंगों में सजाते हैं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए ये कौन सा गांव और इसकी सजावट को नजदीक के देखिए.

  • धनतेरस पर झाड़ू क्यों खरीदते हैं लोग, सदियों पुरानी है परंपरा

दीपावली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार पर लोग शुभ के लिए अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से सोना-चांदी से बने आभूषण से लेकर पीतल के बर्तन तक खरीदते हैं. लेकिन इन सब वस्तुओं के साथ एक ऐसी चीज है जिसे धनतेरस पर जरूर खरीदते हैं, वह है झाड़ू. इस परंपरा को झारखंड में सदियों से निभाया जा रहा है.

  • ग्लास्गो जलवायु सम्मेलन में बोरिस जॉनसन ने कहा- 'दुनिया विनाश की कगार पर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में सीओपी26 में हिस्‍सा लेने पहुंच गए हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ग्लास्गो में जलवायु सम्मेलन का उद्घाटन किया. आपकाे बता दें कि सीओपी26 की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है और इसका समापन 12 नवंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.