ETV Bharat / state

TOP10@5PM: दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, जानें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 5:05 PM IST

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स, लोहरदगा गैंगरेप कांड पर बीजेपी का हमला, कहा- रक्षक ही बन जाए भक्षक तो समाज किस पर करे विश्वास, लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा, लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

  • दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स

दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती मारूति की रांची के रिम्स में मौत हो गई (girl who was burnt with petrol in Dumka has died). मारूति को राजेश नाम के युवक ने शादी नहीं करने पर जला दिया था.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है.

  • दुमका पेट्रोल कांड 2: सांसद सुनील सोरेन ने कहा- झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषियों को दिलाएं फांसी

फिर दुमका में पेट्रोल कांड दोहराया गया (Second dumka petrpl kand ). इससे सब सन्न हैं. इस घटना को लेकर दुमका परिसदन में भाजपा सांसद सुनील सोरेन (Dumka MP sunil soren ) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

  • लोहरदगा गैंगरेप कांड पर बीजेपी का हमला, कहा- रक्षक ही बन जाए भक्षक तो समाज किस पर करे विश्वास

लोहरदगा गैंगरेप कांड (Lohardaga gang rape case) पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रक्षक ही बन जाए तो समाज किस पर विश्वास करें. उन्होंने गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों को कठोर सजा की मांग की है.

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक शुरू हो गयी (JMM Central Committee meeting in Ranchi) है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड सहित कई राज्यों के केंद्रीय समिति सदस्य यहां पहुंचे हैं. इस बैठक में सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए.

  • Mob Lynching in Bokaro: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, इलाके में धारा 144 लागू

बोकारो में मॉब लिंचिंग का मामला सामने (Mob Lynching in Bokaro) आया है. गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इसको लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

  • तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

मुलुगु जिला पुलिस ने रद्द किए गए नोट और चोरी के नोट ले जा रहे एक गिरोह को पकड़ा है. एसपी संग्रामसिंह जी.पाटिल ने गुरुवार को यह खुलासा किया.

  • दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया

दुमका में एकबार फिर पेट्रोल कांड हुआ है. इस बार शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी(Boyfriend burnt girlfriend in Dumka). लड़की को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

  • Dumka Petrol Kand 2: परिजनों की मांग- आरोपी को मिले फांसी, एम्स में हो मारुति का इलाज

दुमका में एकबार फिर से पेट्रोल कांड हुआ(Dumka Petrol Kand) है. जरमुंडी थाना क्षेत्र की यह घटना है. एक शादीशुदा प्रेमी ने लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. वो फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :Oct 7, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.