ETV Bharat / state

दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 5:00 PM IST

दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती मारूति की रांची के रिम्स में मौत हो गई (girl who was burnt with petrol in Dumka has died). मारूति को राजेश नाम के युवक ने शादी नहीं करने पर जला दिया था.

second Dumka petrol kand  girl burnt to death by petrol in Dumka is critical
दुमका पेट्रोल कांडः झुलसी युवती की मौत

रांचीः झारखंड की उप राजधानी दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती को रांची के रिम्स में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई (girl who was burnt with petrol in Dumka has died). इससे पहले दुमका के डॉक्टर्स की एक पूरी टीम बुरी तरह झुलसी युवती को लेकर एंबुलेंस से रांची पहुंची. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया

क्या है पूरा मामलाः मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाशने लगे. लेकिन राजेश राउत का कहना था कि वे मारूति से ही शादी करेगा और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार देगा. इसी क्रम में गुरुवार रात आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. आरोप है कि राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. युवती को पेट्रोल से जलाने का आरोपी राजेश राउत रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर

दुमका में डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना है. कुछ इसी तरह 23 अगस्त को शाहरुख नाम के युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 16 साल की लड़की को जला दिया था. शाहरुख ने नाबालिग को उस वक्त जलाया था जब वह घर में सो रही थी. इसके बाद उसे गंभीर हालत में रांची के रिम्स लाया गया झा जहां उसकी मौत हो गई थी.

मृतक की परिजन
Last Updated : Oct 7, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.