ETV Bharat / city

लोहरदगा गैंगरेप कांड पर बीजेपी का हमला, कहा- रक्षक ही बन जाए भक्षक तो समाज किस पर करे विश्वास

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:16 PM IST

लोहरदगा गैंगरेप कांड (Lohardaga gang rape case) पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रक्षक ही बन जाए तो समाज किस पर विश्वास करें. उन्होंने गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों को कठोर सजा की मांग की है.

Lohardaga gang rape case
लोहरदगा गैंगरेप कांड पर बीजेपी का हमला

रांचीः लोहरदगा में आदिवासी महिला के साथ दो पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर रूप से हमला किया. इससे पीड़ित महिला रिम्स में जीवन और मौत से जूझ रही है. इस घटना पर झारखंड बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा दुष्कर्म मामला: आरोपी आईआरबी के दोनों जवान गिरफ्तार, जल्द होंगे बर्खास्त

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रक्षक ही बन जाए तो समाज किस पर विश्वास करें. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर सजा होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से पीड़िता का बेहतर इलाज कराने की मांग की है. सरकार की कामकाज का आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के तीन साल भी पूरे नहीं हुए हैं. लेकिन पांच हजार से ज्यादा बेटियों के साथ बलात्कार की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी का महिला विंग रिम्स जाकर पीड़िता से मुलाकात कर मदद करने में जुटेंगी.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता

लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने महिला के साथ सिर्फ दुष्कर्म की घटना को अंजाम नहीं दिया, बल्कि उसके साथ अमानवीय कृत्य भी किया गया. पीड़िता को रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया (treatment of Lohardaga rape victim) गया है, जहां इससे महिला जीवन मौत से जूझ रही है.

सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलूवा बताते हैं कि अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरुआ के आदेश के बाद महिला के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन (Medical board formed in RIMS) किया गया है. इस बोर्ड में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, रेडियोलोजी, एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सक मौजूद रहेंगे. डॉ. शीतल मलूवा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन कर दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि महिला के बेहतर इलाज के लिए उसकी सर्जरी भी की जाएगी. पीड़िता की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि महिला के अंदरूनी हिस्सों में ज्यादा चोट है, जिसको लेकर उनकी सर्जरी को लेकर बात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.