ETV Bharat / state

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ नए सिरे से घोषित होगा इनाम, गृह विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:47 AM IST

Naxalites in Jharkhand
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ नए सिरे से घोषित होगा इनाम

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ इनाम की राशि घोषित किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने 114 नक्लियों के नाम की सूची गृह विभाग को भेजा है, जिसमें 76 नये नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

रांचीः झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के बीच अब नक्सली संगठनों पर नकेल कसने को लेकर कुख्यात नक्सलियों पर नए सिरे से इनाम घोषित किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने 114 नक्सलियों के नाम की सूची गृह विभाग को भेजा है. इसमें 76 नये नक्सलियों के नाम को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ेंः पारसनाथ इलाके में आतंक का दूसरा नाम, जानिए कौन है 15 लाख का इनामी कृष्णा मांझी जिसे पुलिस ने दबोचा

झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठनों पर नकेल कसने के लिए नए सिरे से इनाम घोषित किया जाएगा. दरअसल नक्सल संगठनों के खिलाफ पूर्व में घोषित इनाम की राशि की समय सीमा खत्म हो चुकी है. इस स्थिति में झारखंड पुलिस मुख्यालय ने फरार चल रहे 76 नक्सलियों के खिलाफ इनाम की राशि नए सिरे से घोषित करने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है. इस वक्त झारखंड में 38 नक्सलियों पर ही इनाम घोषित है. लेकिन गृह विभाग को भेजे गए प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाती है तो इनामी नक्सलियों की संख्या 114 हो जाएगी. बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के भाकपा माओवादी, पीएलएफआई और टीपीसी के सक्रिय संगठन है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जिन कुख्यात 76 नक्सलियों के नाम जोड़ा गया है. उनमें एक करोड़ से लेकर एक लाख तक का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव है. एक करोड़ की सूची में कुख्यात मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल, असीम मंडल उर्फ आकाश का नाम शामिल है. वही चमन उर्फ लंबू, लालचंद उर्फ अनमोल, रघुनाथ हेंब्रम, निर्भर उर्फ बीरेन, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, अजय महतो और पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख के इनाम की राशि का प्रस्ताव भेजा गया है.

फरार नक्सलियो के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि मिलेगी. एक से अधिक लोग अगर गिरफ्तारी में मददगार हुए तो उसी अनुपात में इनाम की राशि का बंटवारा होगा. इनामी नक्सली अगर सरेंडर करते हैं तो उन्हें ही इनाम की पूरी राशि दी जाएगी. वहीं, मुठभेड़ में मारे जाने पर पुलिस टीम और गुप्त सूचना देने वालों के बीच इनाम की राशि बांटी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.