ETV Bharat / state

Dhanbad News: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई, छापेमारी से इलाके में हड़कंप

author img

By

Published : May 12, 2023, 1:11 PM IST

Updated : May 12, 2023, 1:26 PM IST

District Task Force Action against illegal coal business in Dhanbad
डिजाइन इमेज

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई हुई है. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है. घनुडीह ओपी क्षेत्र और मधुबन थाना क्षेत्र के इलाके में ये कार्रवाई की गयी है.

देखें वीडियो

धनबादः जिला टास्क फोर्स अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई को लेकर रेस हो गई है. सूचना पर टास्क फोर्स लगातार छापेमारी कर रही है. दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर टास्क फोर्स ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. इस कार्रवाई से कोयला माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Dumka News: अवैध कोयला खदान पर वन विभाग की कार्रवाई, सुरंगों को किया जा रहा ध्वस्त

घनुडीह ओपी क्षेत्र के जोड़िया नदी स्थित बंद पड़े ओसीबी माइंस में झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा के नेतृत्व मे छापेमारी की गयी. इस दौरान कई अवैध माइंस का भी खुलासा हुआ. इस कार्रवाई में घटनास्थल से बड़े पैमाने पर तस्करों का छुपाया हुआ अवैध कोयला बरामद किया गया है. इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. हालांकि इसकी भनक लगते ही मौके से कोयला तस्कर भागने में कामयाब रहे.

झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें लगभग पचास से साठ टन अवैध कोयला का भंडारण जब्त किया गया है. इसकी भनक लगते ही कोयला तस्कर फरार हो गए हैं, यहां एक दर्जन से अधिक माइंस पाये गये हैं. बीसीसीएल के अधिकारियों को इलाके में अवैध माइनिंग रोकने के लिए खदान के मुहानों को डोजरिंग कर बंद करने को कहा गया है. बीसीसीएल अवैध कोयला कारोबार को रोकने में खुद शिथिलता बरत रही है.

दूसरी ओर जिला टास्क फोर्स टीम ने मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में अवैध कोयला कारोबार स्थल पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में बीसीसीएल, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस भी साथ रही. आशाकोठी में कई कोयला माइंस खोल कर कोयले का अवैध खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना होने पर संयुक्त छापेमारी की गयी. खनन निरक्षक राहुल कुमार, सीओ केके सिंह, स्थानीय बीसीसीएल अधिकारी के साथ भारी संख्या में सीआईएसएफ, पुलिस जवान शामिल रहे. इस मौके से लगभग 150 टन अवैध कोयला बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बीसीसीएल के सुपुर्द कर दिया गया है.

खनन निरक्षक ने कहा कि सूचना मिली थी कि आशाकोठी में माइंस खोलकर अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है. इस सूचना के बाद इलाके में छापेमारी की गई है. जहां से लगभग 150 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है. जिसे जब्त कर बीसीसीएल को सौंप दिया गया है.

Last Updated :May 12, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.