ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रांची में रोड शो, 1300 मीटर की दूरी एक घंटे में की तय, लोगों से मांगा वोट - AMIT SHAH ROAD SHOW

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 7:55 PM IST

Updated : May 17, 2024, 9:23 PM IST

Amit Shah's road show in Ranchi. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रांची में बीजेपी की ओर आयोजित रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के लिए वोट की अपील की. तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी एक घंटे में उन्होंने तय की.

Amit Shah's road show in Ranchi
रांची में रोड शो में अमित शाह (ईटीवी भारत)

रांची में अमित शाह का रोड शो (ईटीवी भारत)

रांची: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज 17 मई को रांची में भव्य रोड शो हुआ. खुली गाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट मांगने सड़क पर उतरे केन्द्रीय गृहमंत्री का इस दौरान राजधानी के लोगों ने जमकर स्वागत किया. राजधानी के चुटिया इलाके में करीब 1300 मीटर की दूरी तय करने के दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर उतरी रही.

बीजेपी समर्थक महिला-पुरुष अमित शाह को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे. लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुली जीप में सड़क पर उतरे अमित शाह बीच-बीच में कमल फूल दिखाकर लोगों से वोट मांगते हुए दिखे. इस दौरान भाजपा समर्थकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर अमित शाह का स्वागत किया गया. खुली गाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के अलावे बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल और समरी लाल मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी का रोड शो इस महिने 3 मई को हुआ था.

कहीं गंगा आरती तो कहीं पुष्प वर्षा कर अमित शाह का हुआ स्वागत

जिस इलाके में अमित शाह का रोड शो हुआ है वह इलाका भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक माना जाता रहा है. यही वजह है कि जैसे ही अमित शाह का कार्यक्रम इस इलाके में तय हुआ तो लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सड़क किनारे बने बैरिकेडिंग के दोनों तरफ हजारों लोग शाम के वक्त घंटों केंद्रीय गृह मंत्री का इंतजार करते दिखे.

इस दौरान महिलाएं बीजेपी के कमल फूल निशान से प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई नजर आई. वहीं भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए टोपी पहने नजर आए. गौरतलब है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है जिसको लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का जायजा लिया ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

ये भी पढ़ें-

LIVE: रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो - Amit Shah road show

रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे रोड शो, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कार्यकर्ताओं में उत्साह - lok sabha election 2024

Last Updated : May 17, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.