ETV Bharat / state

देवघर में पंचायत चुनाव को लेकर आधी आबादी में उत्साह, नामांकन के लिए बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:28 PM IST

panchayat election in deoghar
panchayat election in deoghar

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी कड़ी में देवघर में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन पूरा हो चुका है. यहां पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं की भागीदारी (womens participation in election) देखने को मिल रही है.

देवघर: राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामंकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पंचायत चुनाव को लेकर इस बार महिलाओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. नामांकन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी (womens participation in election) देखने को मिल रही है. पंचायत के सभी पदों पर महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था है. अनाराक्षित पदों पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 1816 प्रत्याशीयोंं ने किया नाॅमिनेशन

देवघर में महिला उम्मीदवारों में उत्साह: देवघर प्रखंड में भी महिलाएं चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. यहां 23 पंचायत पदों में से 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जिसके नामांकन के लिए महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करती दिखीं. इस लाइन में उम्रदराज महिला से लेकर कम उम्र की युवती भी नजर आ रही हैं. शिक्षा सहित सामाजिक क्षेत्र में लगातार प्रोत्साहन दिए जाने का ही नतीजा है कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. वहीं चुनाव में महिलाओं और युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत है.

देखें वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.