ETV Bharat / city

TOP10@9PM: सोनिया गांधी से मिल नीतीश-लालू, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:01 PM IST

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है', अंत्योदय की राह पर चलकर देश को आगे बढ़ा रहे पीएम नरेंद्र मोदी: रघुवर दास, गिरिडीह: शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई, परिजनों के चीत्कार से गमगीनम हुआ माहौल, झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच जंग! 8 महीने में 55 लोगों की मौत 10 हाथियों ने भी तोड़ा दम, नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

  • सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'

10 जनपथ पर सोनिया गांधी से लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. तीनाें नेताओं के बीच बीजेपी के विरुद्ध एकजुट होने पर बातचीत की गयी. इससे पहले नीतीश कुमार हरियाणा के फतेहाबाद रैली में शिरकत कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया. सोनिया गांधी से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.

  • अंत्योदय की राह पर चलकर देश को आगे बढ़ा रहे पीएम नरेंद्र मोदी: रघुवर दास

जमशेदपुर सूर्य मंदिर घाट विकास भवन में रविवार को दीन दयाल उपाध्याय जयंती समारोह (Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary) मनाया गया. इसमें कार्यकर्ताओं और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंत्योदय विचारक प. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अंत्योदय की राह पर चलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं.

  • गिरिडीह: शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई, परिजनों के चीत्कार से गमगीनम हुआ माहौल

शहीद जवान सहमुद अली का पार्थिव शरीर उनके गांव गिरिडीह के बेंगाबाद पहुंचा (Jap jawan in Giridih bengabad). जहां युवाओं ने तिरंगा रैली निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रविवार सुबह उन्हें अंतिम विदाई दी गई. जवान के अंतिम संस्कार (Last rites of martyr) में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. विधायक ने जवान के परिजनों का ढाढस बंदाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.

  • झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच जंग! 8 महीने में 55 लोगों की मौत 10 हाथियों ने भी तोड़ा दम

झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष लागातर बढ़ता जा रहा है (Clash Between Elephants And Humans). पिछले आठ महीनों में झारखंड में करीब 55 लोगों ने हाथियों के हमले में अपनी जान गंवाई है. वहीं करीब 10 हाथियों की मौत हुई है.

  • नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस

नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह (Nilamber Pitamber University second convocation) 14 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल होंगे. इसमें 130 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

  • Maa Kalyaneshwari: मैथन में प्रकट हुईं थी मां, तब कल्याणेश्वरी मंदिर का हुआ निर्माण!

मैथन डैम से सटे कल्याणेश्वरी मंदिर (Kalyaneshwari temple Dhanbad Jharkhand) में मां के प्रति लोगों की आस्था अटूट है. नवरात्र में यहां खास पूजा होती है. मां के दर्शन के लिए झारखंड और बंगाल दोनों राज्यों से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. कहते हैं मां ने यहां दर्शन दिया था तभी यहां मंदिर का निर्माण कराया गया. इसके अलावा भी इस मंदिर की कई खासियत है.

  • मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार, कालू लामा हत्याकांड में थी तलाश

रांची के मोस्ट वांटेड लव कुश शर्मा के रिश्तेदार सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज से गिरफ्तार (Most wanted Lavkush shooter sonu sharma arrested ) कर लिया है. पुलिस आठ महीने से सोनू की तलाश में थी.

  • महिला चोर कहकर कर रही थी पिटाई, युवक ने कहा पत्नी है मेरी, देखें VIDEO

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड मुख्यालय में महिला और एक युवक के बीच मामला उलझ गया. महिला युवक को चोर बता रही थी और युवक महिला को अपनी पत्नी बता रहा था. दोनों की झड़प के बीच भीड़ बढ़ गई, इसी बीच महिला ने युवक की पिटाई भी कर दी (Woman beats up man in Lohardaga). अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

  • धोनी ने फिर चौंकाया, घोषणा से कयासों पर लगा दिया विराम

महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni)अपने फैंस के साथ आज जुड़े. वो अपने साथ कुछ एक्साइटिंग न्यूज लेकर आए. हालांकि जो कयास लगाए जा रहे थे. उनकी घोषणा इन सबसे अलग थी.

  • पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने ट्रैकर को किया घायल, ट्रेस करने में जुटी वन विभाग की टीम

पलामू टाइगर रिजर्व एरिया(Palamu Tiger Reserve) में ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर ने घायल कर दिया. घायल ट्रैकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में तेंदुआ के दिखने को सुखद मान रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.