ETV Bharat / state

Maa Kalyaneshwari: मैथन में प्रकट हुईं थी मां, तब कल्याणेश्वरी मंदिर का हुआ निर्माण!

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 6:12 PM IST

मैथन डैम से सटे कल्याणेश्वरी मंदिर (Kalyaneshwari temple Dhanbad Jharkhand) में मां के प्रति लोगों की आस्था अटूट है. नवरात्र में यहां खास पूजा होती है. मां के दर्शन के लिए झारखंड और बंगाल दोनों राज्यों से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. कहते हैं मां ने यहां दर्शन दिया था तभी यहां मंदिर का निर्माण कराया गया. इसके अलावा भी इस मंदिर की कई खासियत है.

History of Kalyaneshwari temple
History of Kalyaneshwari temple

धनबाद: झारखंड-बंगाल सीमा से सटे मैथन में मां कल्याणेश्वरी का मंदिर (Kalyaneshwari temple Dhanbad Jharkhand) है, जहां मां के प्रति लोगों की आस्था देखते बनती है. नवरात्र में भक्तों की भीड़ मां के दर्शन को खींची चली आती है. दो सालों के कोरोना के बाद इस बार नवरात्र में लोगों की भारी उमड़ने की उम्मीद है. कहते हैं मां कल्याणेश्वरी भक्तों के हर दुख दर्द को दूर करती हैं. अपनी मनोकामना लेकर बंगाल और झारखंड के श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें: Durga Puja 2022: खूंटी में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडालों पर दिखेगी बांस की अनूठी कलाकारी

मां ने दिया था दर्शन: मंदिर के पुजारी सुखन राय चौधरी बताते हैं कि देवनाथ देवहरिया ने यहां कठिन साधना की थी, जिसके बाद मां ने उन्हें दर्शन दिया. पुजारी कहते हैं कि दर्शन के बाद देवनाथ देवहरिया ने मां को शंखा भी पहनाया था. माता के दर्शन के बाद ही साधक देवनाथ ने मां को यहां स्थापित किया. माता जगत का कल्याण करती है, इसलिए मंदिर का नाम कल्याणेश्वरी पड़ा. साधक ने गुफा के अंदर अष्टधातु की मां की मूर्ति स्थापित की है.

देखें पूरी खबर

नीम के पेड़ पर पत्थर बांध मुराद मांगते हैं श्रद्धालु: मंदिर के पुजारी ने बताया कि दूर-दूर से लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. जिस नीम के पेड़ के नीचे साधक देवनाथ ने साधना की थी. उस नीम के पेड़ में श्रद्धालु पत्थर बांधकर मां से अपनी मुराद की कामना करते हैं. मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु फिर से माता के दर्शन करते हैं. उसके बाद नीम में बांधे गए पत्थर को खोलकर नदी में प्रवाहित कर देते हैं.

History of Kalyaneshwari temple
नीम के पेड़ पर पत्थर बांध मुराद मांगते हैं श्रद्धालु

नवरात्र में होती है विशेष पूजा अर्चना: नवरात्र में यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यहां बलि की भी परंपरा है. माता के दर्शन करने पहुंची पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर चुकी दीपानिका पाल ने कहा कि 'हमारी पढ़ाई पूरी हो चुकी है. तीन महीने पहले ही मेरी शादी हुई है. अपने परिवार की सुख शांति और नौकरी के लिए मैं माता के दरबार में आई हूं.' वहीं मंदिर के आसपास के पूजा दुकानों के दुकानदारों का कहना है कि 'पिछले दो सालों से कोरोना के कारण, यहां श्रद्धालु नहीं पहुंच सके. इस बार नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी.

Last Updated : Sep 25, 2022, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.