ETV Bharat / city

धोनी ने फिर चौंकाया,  घोषणा से कयासों पर लगा दिया विराम

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 2:22 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni)अपने फैंस के साथ आज जुड़े. वो अपने साथ कुछ एक्साइटिंग न्यूज लेकर आए. हालांकि जो कयास लगाए जा रहे थे. उनकी घोषणा इन सबसे अलग थी.

Mahendra Singh Dhoni can make big announcement
Mahendra Singh Dhoni can make big announcement

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आज एक निजी कंपनी के प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए, वर्ल्ड कप फिर से लाने के अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के साथ ही जितने भी कयास लगाए जा रहे थे. उन सब पर विराम लग गया.

बता दें कि लोग धोनी के लाइव को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. फैंस को उम्मीद थी वो कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं (Mahendra Singh Dhoni can make big announcement). दरअसल उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि रविवार दो बजे फेसबुक लाइव के जरिए फैंस से जुड़ेंगे. उन्होंने लिखा कि कुछ बेहद ही एक्साइटिंग न्यूज के साथ फैंस जुड़ेंगे. धोनी की इस घोषणा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.

कहीं धोनी आईपीएल से भी संन्यास तो नहीं लेंगे(Will Dhoni retire from IPL), उनके फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे थे. ऐसे सवाल इसलिए उठने लगे क्योंकि धोनी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि कि वो कुछ एक्साइटिंग न्यूज लेकर अपने फैंस के साथ जुड़ेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर की थी.

Mahendra Singh Dhoni can make big announcement
फैंस से जुड़ेंगे माही

बता दें कि आज ही के दिन 2007 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह पहली बार था कि धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी चैंपियनशिप जीता हो. महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की चैंपियनशिप जीता है. वर्तमान में वो आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4876 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 350 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें धोनी ने दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी के कायल उनके विरोधी भी रहे हैं.

Last Updated : Sep 25, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.