ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:00 PM IST

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई, रांची रेलमंडल की दो ट्रेनों को गुरुवार को की गई रद्द, सीएम हेमंत सोरेन ने फॉरेंसिक लैब के लिए नवचयनित पदाधिकारी और कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, महामहिम देने की राजनीति से लड़ रहा है झारखंड, द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी हित में लिया था बड़ा फैसला, सकते में आ गई थी रघुवर सरकार... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार 23 जून को सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया.

  • यात्रीगण ध्यान दें! रांची रेलमंडल की दो ट्रेनों को गुरुवार को की गई रद्द, उपलब्ध नहीं है रैक

रांची रेलमंडल में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. लेकिन अब भी कुछ ट्रेनों के रैक उपलब्ध नहीं है. इससे कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसे लेकर रेल प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

  • युवक ने झांसा देकर गर्लफ्रेंड को बुलाया दोस्त के घर, पांच युवकों ने मिलकर किया सामूहित दुष्कर्म

कोडरमा में तिलैया पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • राष्ट्रपति चुनाव: झामुमो के सामने धर्मसंकट! सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा- पार्टी फोरम पर बातचीत के बाद होगा फैसला

एनडीए की ओर से झारखंड की गवर्नर रह चुकी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. उनके नाम की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा धर्मसंकट में फंस गया है.

  • Maharashtra Political Crisis : विधायक सामने आकर कहें, तो दे दूंगा इस्तीफा : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर तलवारें लटक रहीं हैं. उनकी पार्टी शिवसेना में बगावत का बिगुल फूंका जा चुका है. उद्धव लगातार दावा कर रहे हैं कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फेसबुक के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि वह इस्तीफा देने को तैयार हैं, बशर्ते जो विधायक बाहर गए हैं, वे सामने आकर मुझसे इस्तीफा मांगें. उन्होंने कहा कि वह शिवसेना पार्टी के प्रमुख का पद भी छोड़ने को तैयार हैं.

  • मांडर उपचुनाव में किस प्रत्याशी का बजेगा डंका, जनता करेगी गुरुवार को फैसला, पोलिंग बूथ पर रवाना हुए निर्वाचनकर्मी

मांडर उपचुनाव में किस प्रत्याशी का डंका बजेगा. इसको लेकर जनता गुरुवार को वोट करेंगे. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने फॉरेंसिक लैब के लिए नवचयनित पदाधिकारी और कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक और वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक सहायक को नियुक्ति पत्र सौंपा है. झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सभी नवचयनित पदाधिकारियों और सहायकों को नियुक्ति पत्र दी गई. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप आदि उपस्थित थे.

  • महामहिम देने की राजनीति से लड़ रहा है झारखंड

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनीति गर्म है. एक तरफ जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं यूपीए की तरफ से कभी यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ेंगे. इन सबके बीच झारखंड में भी राजनीतिक दलों में सियासी जंग छिड़ी हुई है.

  • द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी हित में लिया था बड़ा फैसला, सकते में आ गई थी रघुवर सरकार

एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. उनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है. द्रौपदी मुर्मू झारखंड और देश की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने एक ऐसा फैसला भी लिया था जिसकी रघुवर सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ी.

  • मांडर उपचुनाव 2022: वोटिंग के लिए बनाए गए 38 पर्दानशीन बूथ, बोगस मतदान पर रोक लगाने की कोशिश

मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mander assembly by election) को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार को इस सीट के लिए वोटिंग होगी. यहां कई मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए पर्दानशीन बूथ बनाए (veiled booth built for voting) गए हैं. इसके पीछे बोगस मतदान पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.