ETV Bharat / city

मांडर उपचुनाव में किस प्रत्याशी का बजेगा डंका, जनता करेगी गुरुवार को फैसला, पोलिंग बूथ पर रवाना हुए निर्वाचनकर्मी

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:04 PM IST

Mandar byelection
मांडर उपचुनाव में किस प्रत्याशी का बजेगा डंका

मांडर उपचुनाव में किस प्रत्याशी का डंका बजेगा. इसको लेकर जनता गुरुवार को वोट करेंगे. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

रांचीः मांडर उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. चुनाव मैदान में खड़े 14 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मांडर की जनता मतदान के जरिए करेगी.

यह भी पढ़ेंःमांडर उपचुनाव 2022: वोटिंग के लिए बनाए गए 38 पर्दानशीन बूथ, बोगस मतदान पर रोक लगाने की कोशिश

मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होने का दावा चुनाव आयोग ने किया है. रांची जिला प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारियां की है. मोरहाबादी मैदान से निर्वाचनकर्मियों को रवाना करते हुए उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है. उपायुक्त छवि रंजन ने प्रशासनिक तैयारी पूर्ण होने का दावा करते हुए कहा कि मतदान के दौरान आदर्श मतदान केंद्रों की मॉनेटरिंग वेबकास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूम से किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खूंटी और लोहरदगा जिलों से सटा हुआ है. पीएलएफआई और माओवादियों की एक्टिविटी यहां होती रही है. इसलिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बल के अलावे झारखंड पुलिस की तैनाती की गई है. निर्वाचनकर्मी अमरेंद्र कुमार कहते हैं कि आयोग के दिशानिर्देश का पालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा.



एक नजर में मांडर उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी
मतदान केंद्रः 433
सहायक मतदान केंद्रः 4
कुल मतदान कर्मीः 2164
वीडियो सर्विलांस टीमः 5
स्टैटिक सर्विलांस टीमः 14
चेक नाकाः 14
अति संवेदनशील केंद्रः 145
संवेदनशील केंद्रः 216
सामान्य केंद्रः 72
वल्नरेबल बूथः 55
वेब कास्टिंगः 239
माइक्रो ऑबजर्वरः 63
पर्दा नशीनः 38
पुलिस बल-CPMF: 170, DAP: 263
आदर्श मतदान केंद्रः 35
जोनल पदाधिकारीः 13
सैक्टरः 69
कलस्टरः 54
दिव्यांग मतदाताओं की संख्याः 5081
80+ मतदाताओं की संख्याः 7998
पोस्टल बैलेटः 742

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.