ETV Bharat / city

हाजत से कैदी के फरार होने का मामलाः SSP ने इटकी थाना प्रभारी विजय कुमार को किया लाइन हाजिर

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:04 AM IST

रांची में इटकी थाना विजय कुमार को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है. 20 अक्तूबर को एसटी-एससी केस में गिरफ्तार एक कैदी के फरार होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

police station in-charge Vijay Kumar attached
थाना प्रभारी लाइन हाजिर

रांची: इटकी थाना प्रभारी विजय कुमार को सीनियर एसपी ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. थाने की हाजत से एक कैदी के फरार होने के बाद रूरल एसपी को पूरे मामले की जांच करने का जिम्मा दिया गया था. रूरल एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद ही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा, पढ़ाया चोरी न करने का पाठ


क्या है पूरा मामला

दरअसल 20 अक्तूबर को एसटी-एससी केस में गिरफ्तार बसंत साही नामक कैदी इटकी थाना हाजत से फरार हो गया था. इस घटना के बाद थाना में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इसी मामले में एक पत्रकार को घर से उठाकर थाने के हाजत में बंद कर दिया था. पत्रकार को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. जांच के क्रम में ये बात सामने आई है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से कैदी फरार हुआ था. इसके बाद एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है.

चोरी के गहने बरामद

रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा के मौके पर सोने के गहने की चोरी के मामले में बिहार के दो शहरों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जिसके बाद चोरी किए गए सोने के लॉकेट, पांच हजार नगदी के अलावा अन्य सामानों को बरामद किया गया है. बता दें कि 10 अक्टूबर को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से सोने के गहने और नगदी की चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. अपराधी की निशानदेही पर ही बिहार शरीफ से चोरी के सामान को बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.