ETV Bharat / state

धनबाद में चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा, पढ़ाया चोरी न करने का पाठ

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 11:32 AM IST

कोयलांचल के जीटी रोड इलाके में चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बस से चोरी करते हुए इसको यात्रियों ने पकड़ा. इसके बाद पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

धनबाद में चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा, पढ़ाया चोरी न करने का पाठ
Thief gang in Dhanbad busted

धनबाद: कोयलांचल के जीटी रोड इलाके में चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि लाइन होटल के पास बस में चोरी कर रहे एक व्यक्ति को यात्रियों ने पकड़ लिया. इसके बाद यात्रियों ने आरोपी की जमकर धुनाई की. उसका एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज चल रहा है. यहां उसकी हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें-क्लोन चेक से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दूसरे शख्स के डुप्लीकेट सिम से करते थे खेल, बिहार से जुड़े हैं तार

गौरतलब है कि गोविंदपुर के रतनपुर में 2-3 नामी-गिरामी लाइन होटल हैं, जहां बसें रूकती हैं. खासकर यात्री बस रात्रि में होटलों के पास ही लगती हैं. ये बसें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब आदि जगहों के लिए आती-जाती हैं. इस दौरान अक्सर चोर मौके का फायदा उठाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. बीती रात यहां बस रूकने के बाद एक चोर वाहन में सवार हो गया और यात्रियों के सामान खंगालने लगा है. इस बीच यात्रियों ने उसे चोरी करते हुए पकड़ लिया और धुनाई कर दी.

देखें पूरी खबर

मध्य प्रदेश का है आरोपी

पकड़े गए चोरी के आरोपी का नाम जावेद खान बताया जा रहा है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है. इसके अन्य साथी कार पर सवार थे, इसके पकड़े जाने के बाद वह वहां से भागने में सफल हो गए. इधर, यात्रियों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. घायल अवस्था में पुलिस ने जावेद खान को SNMMCH में ICU में भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, चोर गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी के साथ रहे कार सवार लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 24, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.