ETV Bharat / state

मतदाताओं में गजब का उत्साह, वोट करने के बाद बोले एसएसपी, निर्भीक होकर करें मतदान, पुलिस आपके साथ - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 8:26 AM IST

Updated : May 25, 2024, 8:34 AM IST

Ranchi SSP cast his vote. रांची लोकसभा सीट को लेकर वोटिंग की जा रही है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से निर्भीक होकर वोट करने की अपील की.

Ranchi SSP cast his vote
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी (ईटीवी भारत)

रांची एसएसपी ने किया मतदान (ईटीवी भारत)

रांची: रांची लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है, मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ है. लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने रांची के बरियातू स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. एसएसपी और उनकी पत्नी दोनों लाइन में खड़े होकर वोट करते दिखे.

निर्भीक होकर करें मतदान

रांची एसएसपी ने कहा कि पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुक्कमल है है, लोग निर्भीक होकर मतदान करें, पुलिस उनके साथ है. रांची के अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग वोट देने के लिए पहुंचे हैं. वोट देने वाली महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है. रांची एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, वे घर से निकलें और वोट करें. मतदान के लिए युद्धस्तर पर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का असर रांची में भी देखने को मिल रहा है. लोग पहले मतदान और फिर जलपान के तहत वोट करने घरों से निकल रहे हैं.

हर जगह सुरक्षा

रांची लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी की गयी है. सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. रांची में कोबरा, जगुआर के साथ-साथ पुलिस की स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है. जिले भर में हजारों जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ, जैप, आरएएफ, कोबरा, जगुआर और रांची जिला बल के जवान शामिल हैं.

मतदान के लिए पिछले दो माह से विशेष तैयारी की गयी है. रांची लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनके बूथों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. रांची में नक्सल संवेदनशील, राजनीतिक और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और सामान्य बूथ हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल मौजूद हैं. रांची के कुछ इलाकों में नक्सल प्रभावित बूथ भी हैं. ये बूथ रांची के खलारी, मैकलुस्कीगंज, बुढ़मू और अनगड़ा में हैं. ऐसे सभी नक्सल प्रभावित बूथों पर एक सेक्शन अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है.

यह भी पढ़ें: छठे चरण में झारखंड की चार सीटों पर मतदान आज, 82 लाख मतदाता तय करेंगे 93 प्रत्याशियों की किस्मत - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : छठे चरण में आठ राज्यों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड की एक सीट जहां पीएम और गृहमंत्री को बहाना पड़ा पसीना, चार सीटों पर सहानुभूति, भीतरघात, तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण का खूब चला खेल - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 25, 2024, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.