ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को बड़ा इवेंट बनाने में जुटी भाजपा, जनसभा के लिए झोंकी ताकत, कई जिलों से आएंगे कार्यकर्ता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 6:37 AM IST

अयोध्या में 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन (PM Modi Ayodhya visit) होना है. पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. वह जनसभा को भी संबोधिक करेंगे. भाजपाई इसके लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं.

े्पप
े्पप

भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं.

अयोध्या : रामनगरी में 30 दिसंबर को पीएम मोदी आएंगे. वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण भी करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे साधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को एक बड़ा इवेंट बनाने के लिए जिले की भाजपा कार्यसमिति ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक बड़ी जनसभा के जरिए 2024 के लिए पूरा माहौल बनाने की तैयारी है. पीएम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक 15 किमी का रोड शो भी करेंगे. एयरपोर्ट के बगल बने मैदान में जनसभा होगी. भाजपा इसमें दो लाख की भीड़ जुटाने के लिए प्रयासरत है. अयोध्या के अलावा अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और बाराबंकी से भी आम आदमी व कार्यकर्ता लाए जाएंगे.

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. अयोध्या के विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन से बंदे भारत व वंदे साधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक रोड शो करते जाएंगे.अयोध्या आने जाने के रास्ते में बड़े पैमाने पर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है. अयोध्या का आम जनमानस एकत्रित होकर पीएम मोदी का स्वागत करेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा स्थल पर लगभग 2 लाख से अधिक लोगों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की 30 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं अयोध्या में चल रहीं हैं. उसमें से बहुत सी पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका लोकार्पण करेंगे. 30 दिसंबर का यह कार्यक्रम जनपद के लिए गौरव का दिन होगा, स्वर्णिम दिन होगा. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला विराजमान होंगे. इसके लिए भाजपा पूरे जनपद में तन-मन-धन से तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान

Last Updated :Dec 26, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.