ETV Bharat / bharat

इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:39 AM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha) के लिए काशी के विद्वान ने अद्भुत मुहूर्त निकाला है. इसके तहत कुल 84 सेकेंड का ही शुभ मुहूर्त रहेगा. छह ग्रहों के मिलने से इस समय को सबसे उपयुक्त बताया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठित होंगे भगवान.

वाराणसी : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसकी तैयारियों जोरों पर चल रहीं हैं. काशी के ज्योतिष आचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त का समय बताया है. दोपहर 12.15 से 12.45 बजे के बीच मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त में होगी. काशी के सांग्वेद विद्यालय के प्राचार्य गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये अद्भुत मुहूर्त निकाला है. प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच रहेगा. कुल मिलाकर 84 सेकेंड का ही शुभ मुहूर्त है. इसी में रामलला प्रतिष्ठित कर दिए जाएंगे.

गुरु की दृष्टि पड़ने से सब अच्छा होगा : सांग्वेद विद्यालय के प्राचार्य गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना का जो मुहूर्त है, वहां गुरु प्रबल है. गुरु राजयोग दिलाता है. 22 जनवरी 2024 को मेष लग्न में वृश्चिक नवांश में भगवान श्री रामचंद्र जी प्रतिष्ठित होंगे. 12.30 लग्न में गुरु है. गुरु की दृष्टि पांचवें स्थान पर, सातवें स्थान पर और नौवें स्थान पर पड़ रही है. गुरु पूर्ण बली है. गुरु की दृष्टि सातवें स्थान पर पड़ने से मन ठीक रहेगा. नौंवे स्थान में गुरु की दृष्टि पड़ने से सबका मन अच्छा रहेगा. गुरु के द्वारा एक लाख दोष का निवारण होता है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच है.

छह ग्रहों का बन रहा जोड़.
छह ग्रहों का बन रहा जोड़.

सभी ग्रह अच्छी स्थिति में रहेंगे : आचार्य ने बताया कि लग्न में गुरु है. इसकी वजह से सारे दोष चले जाते हैं. दूसरे स्थान पर चंद्र अच्छा है, तीसरे स्थान पर केतु अच्छा है. बुद्ध और गुरु अच्छे हैं, 11वें स्थान पर शनि अच्छा है. इस लग्न में 6 ग्रह अच्छे मिल रहे हैं. प्राय: पांच ग्रह ही अच्छे मिलते हैं तो अच्छा हो जाता है, यहां तो 6 ग्रह अच्छे मिल रहे हैं. यहां पर दो तिहाई ग्रह अच्छे हैं. अभिजीत मुहूर्त है. पौड़शुक्ल पक्ष है, उसमें द्वादिति तिथि है गुरु का है. नौवां स्थान धर्म का होता है. यहां पर भी गुरु है तो सभी अच्छी स्थिति में है. राम का काम हो गया तो भारत का नाम विश्व में ऊंचा होना ही है.

अयोध्या में डिप्टी सीएम ने की बैठक.
अयोध्या में डिप्टी सीएम ने की बैठक.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बैठक : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद रखने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार की दोपहर अयोध्या के राम कथा पार्क में संबंधित विभाग के अधिकारियों और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए यह बैठक की गई. व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. जो कमियां रह गईं हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा.

पदाधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया.
पदाधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया.

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे विहिप नेता, ब्राह्मलीन महंत अवैद्यनाथ को किया निमंत्रित : राम मंदिर निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, बतौर अध्यक्ष साधु-संतों के साथ मंदिर के लिए माहौल बनाने वाले ब्रह्मलीन महंत और पूर्व गोरक्ष पीठाधीश्वर अवैद्यनाथ महाराज को भी शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया. विहिप के पदाधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर आमंत्रित किया. राम जन्मभूमि न्यास मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र को विहिप के पदाधिकारियों ने ब्रह्मलीन महंत की प्रतिमा को समर्पित किया. विहिप के गोरक्षनाथ प्रांत प्रभारी प्रदीप पांडेय की अगुवाई में यह निमंत्रण पत्र मंदिर पहुंचा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला की तीन प्रतिमाएं बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे सुंदर प्रतिमा चुनेंगे काशी के विद्वान, चयन के ये होंगे मानक

Last Updated :Dec 24, 2023, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.