मनाली सीट से गोविंद सिंह ठाकुर लगा चुके हैं जीत का हैट्रिक, क्या भुवनेश्वर गौड़ भेद पाएंगे किला
Published on: Oct 31, 2022, 6:40 PM IST

मनाली विधानसभा क्षेत्र ( Manali Assembly Seat) खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार है, यहां पिछले तीन बार से भाजपा जीत हासिल कर रही है. इस बार भी बीजेपी ने जीत का हैट्रिक लगा चुके गोविंद सिंह ठाकुर को ही मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने भुवनेश्वर गौड़ ( Govind Singh Thakur vs Bhuvneshwar Gaur) को टिकट दिया है.
Loading...