ETV Bharat / state

अगर देश को कमजोर करना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दें सकते हैं: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur Attack on Congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 8:09 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूरे फॉम दिखे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ऊपर एक के बाद कई आरोप भी लगाए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर देश को आगे बढ़ाना चाहते है तो मोदी सरकार वोट दीजिए. पढ़िए पूरी खबर...

Anurag Thakur Attack on Congress
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया से बातचीत करते हुए
मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: देश को अगर कमजोर करना है तो लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे सकते हैं. लेकिन अगर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना है तो मोदी को वोट दें. भाजपा सरकार को फिर से तीसरी बार सत्ता में लाएं. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां तक कह रहे हैं कि देश को परमाणु हथियार खत्म कर देनी चाहिए. ऐसा लगता है कि वह देश को पूरी तरह से कमजोर करने पर तुले हुए हैं.

सुजानपुर के कला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र राणा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमित शर्मा, प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में सेवा के हथियारों की खरीद हो या फिर आधुनिक उपकरण खरीदने की, हर जगह करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए. यह सब कुछ देश की जनता के सामने है.

वर्तमान मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से देश को मजबूत करने का कार्य किया. मोदी सरकार ने आधुनिक हथियारों की खरीद का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. 12 करोड़ शौचालय बनवाए, 13 करोड़ घरों में नल लगाए, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, वहीं 80 करोड़ लोगों को आज मुफ्त राशन की सुविधा भी मोदी सरकार दे रही है.

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार में बहुत सारे विधायक घुटन महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सुक्खू सरकार ने सैकड़ों सरकारी संस्थान बंद कर दिए थे. जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का इंजन फेल हो गया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री के पास गए है तो फंड नहीं होने का राग अलापते रहते थे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का विकास करना है तो डंबल इंजन की सरकार बनानी पडे़गी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये का फार्म भरा गया है और भरने के लिए दो-दो सौ रुपये भी खर्च किए है.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मातृशक्ति के लिए नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है और मातृ शक्ति नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज एक करोड़ बहने लखपति बनी है अभी और भी बनेगी. उन्हानें ने कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे रही है और मातृशक्ति पूरे भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए आतुर है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट की पहली मीटिंग में लेना था 1500 रुपये देने का फैसला, सुक्खू सरकार बताए अबतक कितनी महिलाओं को दिए हैं पैसे: अनुराग

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, "जिस परिवार ने देश पर इमरजेंसी थोपी, उसे संविधान पर नजर आ रहा खतरा"

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: देश को अगर कमजोर करना है तो लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे सकते हैं. लेकिन अगर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना है तो मोदी को वोट दें. भाजपा सरकार को फिर से तीसरी बार सत्ता में लाएं. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां तक कह रहे हैं कि देश को परमाणु हथियार खत्म कर देनी चाहिए. ऐसा लगता है कि वह देश को पूरी तरह से कमजोर करने पर तुले हुए हैं.

सुजानपुर के कला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र राणा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमित शर्मा, प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में सेवा के हथियारों की खरीद हो या फिर आधुनिक उपकरण खरीदने की, हर जगह करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए. यह सब कुछ देश की जनता के सामने है.

वर्तमान मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से देश को मजबूत करने का कार्य किया. मोदी सरकार ने आधुनिक हथियारों की खरीद का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. 12 करोड़ शौचालय बनवाए, 13 करोड़ घरों में नल लगाए, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, वहीं 80 करोड़ लोगों को आज मुफ्त राशन की सुविधा भी मोदी सरकार दे रही है.

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार में बहुत सारे विधायक घुटन महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सुक्खू सरकार ने सैकड़ों सरकारी संस्थान बंद कर दिए थे. जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का इंजन फेल हो गया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री के पास गए है तो फंड नहीं होने का राग अलापते रहते थे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का विकास करना है तो डंबल इंजन की सरकार बनानी पडे़गी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये का फार्म भरा गया है और भरने के लिए दो-दो सौ रुपये भी खर्च किए है.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मातृशक्ति के लिए नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है और मातृ शक्ति नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज एक करोड़ बहने लखपति बनी है अभी और भी बनेगी. उन्हानें ने कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे रही है और मातृशक्ति पूरे भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए आतुर है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट की पहली मीटिंग में लेना था 1500 रुपये देने का फैसला, सुक्खू सरकार बताए अबतक कितनी महिलाओं को दिए हैं पैसे: अनुराग

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, "जिस परिवार ने देश पर इमरजेंसी थोपी, उसे संविधान पर नजर आ रहा खतरा"

Last Updated : Apr 20, 2024, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.