कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर, सड़क पर गिरे धड़ाम, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया - Jairam Thakur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 6:29 PM IST

कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर
कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर ()

Kangana Ranaut Road Show in Mandi: मंडी के नाचन विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के रोड शो के दौरान पैर फिसलने से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सड़क पर गिर गए. कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया. हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. पढ़िए पूरी खबर...

कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर

मंडी: हिमाचल की हॉट सीट मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों जनसंपर्क अभियान पर हैं. इसी कड़ी में आज वो मंडी जिले के नाचन विधानसभा पहुंची. जहां कंगना ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और नाचन विधायक विनोद कुमार के साथ नाचन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान कंगना के साथ जयराम ठाकुर भी पैदल चल रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे जमीन पर गिर गए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ज्यादा चोट नहीं आई और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठा लिया.

नाचन में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का भव्य स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहे. कंगना के शो के दौरान सुरक्षा बेहद सख्त नजर आई. इस रोड शो के दौरान कंगना के साथ पैदल चलते वक्त जयराम ठाकुर फिसल कर नीचे गिर पड़े. वहीं, स्थानीय विधायक विनोद कुमार कंगना के साथ-साथ चलने के लिए सुरक्षा घेरे के बीच छटपटाते हुए नजर आए.

बता दें कि रोड शो के दौरान भीड़ के बीच अचानक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रेत पर फिसलकर गिर पड़े. जयराम को गिरते देख कंगना रनौत सहित सभी लोग रुक गए. कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों ने जयराम ठाकुर को उठाया और उनका हाल जाना. नाचन में उमड़ी भीड़ के चलते कंगना की सुरक्षा भी बेहद सख्त रही. हालात यह रहे कि स्थानीय विधायक विनोद कुमार को भी सुरक्षा कर्मियों ने कंगना के साथ चलने से रोक दिया. मौके पर नाचन विधायक कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ चलने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ जद्दोजहद करते हुए नजर आए, जिन्हें बाद में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आगे बुलाया.

ये भी पढ़ें: बागियों के गढ़ में सीएम सुक्खू डालेंगे डेरा, घर में घेरने की बनाएंगे रणनीति, धर्मशाला-सुजानपुर का करेंगे दौरा

Last Updated :Apr 20, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.