ETV Bharat / state

Solan: पठानकोट के एक व्यक्ति से SIU की टीम ने बरामद किया 21.43 ग्राम चिट्टा

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:03 AM IST

Chitta smuggler arrested in Solan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

रविवार देर शाम पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि रविवार देर शाम शहर के मॉल रोड पर सूचना के आधार पर सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय शांता पुन से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी कीमत एक से डेढ़ लाख तक आंकी जा रही है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार हिमाचल पुलिस प्रदेश भर में अभियान चलाए हुए है. सोलन पुलिस भी लगातार इस कड़ी में कार्य कर रही है. लगातार नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर नकेल कसने का काम सोलन पुलिस कर रही है. इसी कड़ी में रविवार देर शाम पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

बता दें कि रविवार देर शाम शहर के मॉल रोड पर सूचना के आधार पर सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय शांता पुन से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी कीमत एक से डेढ़ लाख तक आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर के मॉल पर कुमार होटल में ठहरा है और इसके पास अधिक मात्रा में चिट्टा है. ऐसे में गश्त के दौरान सोलन पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से चिट्टा बरामद कर यह सफलता पाई है. इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस लगातार जिला में नशाखोरों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति से गश्त के दौरान सोलन पुलिस ने शहर के मॉल रोड पर स्थित कुमार होटल में 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है,उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ सोलन पुलिस कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से इतनी ज्यादा मात्रा मे चिट्टा लेकर आया था.

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि जिला में सोलन पुलिस नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर नजर रखे हुए हैं और उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें भी इस तरह के लोगों के बारे में कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को इस बारे में अवगत करवाएं ताकि जिला सोलन को नशा मुक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 4 दिन मौसम रहेगा खराब, अंधड़ को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट

Last Updated :Mar 13, 2023, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.