सोलन शिक्षा विभाग कार्यालय में गिरा लेंटर का कुछ हिस्सा, महिला कर्मचारी हुई घायल
Published: May 15, 2023, 7:24 PM


सोलन शिक्षा विभाग कार्यालय में गिरा लेंटर का कुछ हिस्सा, महिला कर्मचारी हुई घायल
Published: May 15, 2023, 7:24 PM

सोलन जिले में उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय चंबाघाट में अचानक बिल्डिंग के लेंटर का प्लास्टर गिरने लगा. इस दौरान कमरे में मौजूद एक महिला कर्मचारी को सिर पर गंभीर चोट आई है. बिल्डिंग की दुर्दशा के कारण अब अधिकारी यहां बैठने और काम करने से भी डर रहे हैं.
सोलन: जिला सोलन में सोमवार को शहर के चंबाघाट में उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय में अचानक एक कमरे के लेंटर का प्लास्टर गिरने से एक महिला कर्मचारी को गंभीर चोट आई है. जिसे लेकर अब शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है. उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि सोमवार को लंच टाइम के समय उनकी बिल्डिंग में सुप्रिडेंट बैठी हुई थी. ऐसे में अचानक उनके सर पर लेंटर का कुछ हिस्सा गिर गया. जिसकी वजह से उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आई है और उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है.
'बिल्डिंग में बैठने से डर रहे अधिकारी': उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि उपनिदेशक शिक्षा विभाग के कार्यालय की मरम्मत 2014 में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की गई थी और पिछले साल भी कुछ मरम्मत कार्य उनके विभाग द्वारा यहां पर करवाया गया था, लेकिन बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से अब स्थिति यह बन चुकी है कि अधिकारी यहां बैठने से डरने लगे हैं. इस समस्या के बारे में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को भी अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के बारे में एस्टीमेट बनाकर रिपोर्ट तैयार करके आगे प्रशासन को भेजी जाएगी.
'बिल्डिंग की दीवारों और लेंटर के हिस्सों में दरारें': जगदीश नेगी ने बताया कि वह डीसी सोलन के समक्ष भी इस गंभीर समस्या को रखेंगे, ताकि यहां से इस कार्यालय को शिफ्ट किया जाए. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में अब स्थिति यह बन चुकी है कि यहां पर बैठना खतरे से खाली नहीं है और आने वाले दिनों में इस तरह की और भी घटना सामने आ सकती हैं. बता दें कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी है और यहां पर उच्च शिक्षा और एलिमेंट्री शिक्षा विभाग दोनों के ही कर्मचारी बैठते हैं. जगह-जगह पर दीवारों और लेंटर के हिस्सों में दरारें हैं. ऐसे में इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया है.
