ETV Bharat / state

इस साल सिरमौर में 6 लाख पौधों से होगा धरती मां का श्रृंगार, प्रशासन ने बनाई ये खास योजना

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:53 AM IST

जिला सिरमौर में नए साल पर पर्यावरण सरंक्षण को लेकर प्रशासन 6 लाख पौधा रोपण करने जा रहा है. इस अभियान के तहत आम जनता को भी पौधा रोपण कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा. जानिए पूरी खबर.

plantation in  district simour
इस साल सिरमौर में 6 लाख पौधों से होगा धरती मां का श्रृंगार

नाहन: पर्यावरण सरंक्षण को लेकर वर्ष 2020 के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने एक खास योजना बनाई है. जिसके तहत जिला प्रशासन 6 लाख पौधों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा.

बता दें कि सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिला में 6 विकास खंड हैं ओर सभी में यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जन सहभागिता के आधार पर कार्य किया जाएगा. जिसमें पंचायत सदस्यों, महिला मंडल, युवा और अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस अभियान के तहत साथ जोड़ा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल की इस पंचायत के किसानों की आय हुई दोगुनी, क्लिक करें और जानें लोगों की जुबानी

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 'एक दिन पंचायत के नाम' कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता के साथ-साथ जनता को पौधारोपण से जोड़ने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नाहन को मिली करोड़ों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किए कई शिलान्यास व उद्घाटन

Intro:-वर्ष 2020 के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने तय किया 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
-पंचायतों, महिला मंडलों, युवक मंडलों के साथ जन सहभागिता से चलाया जाएगा व्यापक अभियान
नाहन। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर वर्ष 2020 के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने एक खास योजना बनाई है। इसके तहत जिला प्रशासन 6 लाख पौधों से धरती मां का श्रृंगार करेगा। Body:दरअसल सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला में 6 विकास खंड हैं ओर सभी में यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जन सहभागिता के आधार पर कार्य किया जाना है यानि पंचायत ,महिला मंडल ,युवक मंडल व् अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस अभियान के तहत साथ जोड़ा जाएगा। इस अभियान में जहाँ पर पौधे लगाए जायेंगे, उसका चयन जिला प्रशासन 31 जनवरी 2020 तक करेगा। उसके पश्चात इलाके की भौगोलिक स्तिथि के अनुसार उसी प्रकार का पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा गया है, ताकि जिला में पर्यावरण सरंक्षण व् वनो की रक्षा में जन सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि एक दिन पंचायत के नाम कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमे स्वछता के साथ-साथ आमजन को पौधरोपण से जोड़ने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
बाईट डा. आरके परूथी उपायुक्त सिरमौरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.