ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशियों की भाजपा नेता से मिलने की खबर झूठी, पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 3 PM
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 3 PM

कांग्रेस प्रत्याशियों की भाजपा नेता से मिलने की खबर झूठी, हिमाचल में कांग्रेसी बिकने वाले नहीं- सुक्खू. प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने शेयर की राहुल के साथ तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा. पढ़िए दोपहर तीन बजे की 10 बड़ी खबरें...

कांग्रेस प्रत्याशियों की भाजपा नेता से मिलने की खबर झूठी, हिमाचल में कांग्रेसी बिकने वाले नहीं- सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए हुए मतदान का परिणाम 8 दिसंबर को सबके सामने आ जाएगा. जिससे साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. वहीं, कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं नादौन कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है.

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने शेयर की राहुल के साथ तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में प्रतिभा सिंह और राहुल गांधी साथ में है. फोटो शेयर करने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ये फोटो पुराना है.

भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं...क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है

हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए 8 दिसंबर का इंतजार भारी हो रहा है. सत्ता का ताज किसके हिस्से आ रहा है, इसे लेकर भाजपा व कांग्रेस में चिंतन जारी है. दोनों दलों की बागियों पर नजर है. या फिर यूं कहा जाए कि भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं... क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है.

उपलब्धि: CCTNS रैकिंग में सुंदरनगर थाना हिमाचल में अव्वल

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस की थानावार रैंकिंग में मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है. सीसीटीएनएस रैंकिंग में सुंदरनगर थाने ने 29.45 अंक हासिल किए. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने सुंदरनगर थाने के स्टाफ को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है.

Earthquake in Himachal: चंबा में भूकंप, रिएक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है. चंबा में शुक्रवार को भूंकप आया. हालांकि भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. 8 दिसंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और किसकी सरकार बनेगी साफ हो जाएगा. बीजेपी ने कुल 11 विधायकों का टिकट काटा, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है.

Charas recovered in Mandi: 2 किलो 88 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला मंडी में बल्ह पुलिस थाना की टीम नें नागचला शनि मंदिर के पास फोरलेन पर एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 88 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुंदरनगर में राजस्थान की महिलाओं को पिकअप ने मारी टक्कर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर

जिला मंडी के सुंदरनगर में सड़क हादसा पेश आया है. यहां के हराबाग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी ने फोरलेन सड़क पर पैदल चल रही 2 प्रवासी महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है.

हिमाचल में पहला मामला: महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन

रामपुर में महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट बीमारी पाई गई. जिसका वीरवार को सफल ऑपरेशन किया गया है. बता दें कि ये बीमारी मूल रूप से कुत्तों, भेड़ और बकरियों में पाई जाती है, लेकिन इंसान में दुर्लभ ही ऐसे मामले सामने आते हैं. हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला हो सकता है.

हिमाचल के मैदानी इलाकों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है. वहीं, लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.