ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 3:00 PM IST

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (DC Kinnaur on covid vaccination) पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका (Booster Dose ) अवश्य लगायें. इसके अलावा डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (DC Kinnaur on covid vaccination) पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका (Booster Dose ) अवश्य लगायें. इसके अलावा डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है.

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर सोलन भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, कोरोना नियमों की उड़ी सरेआम धज्जियां

हिमाचल प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों में सख्ती हो गई हो लेकिन खुद भाजपा के कुछ नेता कोविड नियमों का पालन करना जरुरी नहीं समझ रहे हैं. दरअसल विश्राम गृह सोलन परिसर में बीजेपी मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर हस्ताक्षर अभियान (BJP Signature campaign in Solan) चलाया, लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का सरेआम उल्लंघन (Solan BJP violate Covid rules ) होता देखा गया.

हिमाचल कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा का जयराम सरकार पर हमला, इस मुद्दे पर घेरा

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा (rajneesh kimta on jairam government) ने सरकार पर निशाना साधा है. किमटा ने सरकार पर चौपाल क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस क्षेत्र के साथ भाजपा ने बहुत ही भेदभाव (himachal congress attacks on bjp) किया है. सड़कों की हालत खस्ता है, इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

कुल्लू जिले में दो दिनों से मौसम साफ होने के बावजूद भी हालात ठीक नहीं है. अभी भी बर्फबारी के कारण कई सड़कें (Roads blocked due snowfall in Kullu) अवरुद्ध हैं. वहीं, जो सड़कें खोली भी गई हैं उन पर भी वाहन चलाना खतरे से (trouble during snowfall in kullu) खाली नहीं है. एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश व बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. सवा दो करोड़ रुपए के नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है.

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 56वीं पुण्यतिथि (Lal Bahadur Shastri Death Anniversary) है. उनकी पुण्यतिथि में बीजेपी के बड़े नेताओं समेत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी है. पूर्व पीएम की मौत 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुई थी.

Sericulture in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में रेशम कीट पालन हजारों परिवारों की रोटी का बना सहारा

कोरोना काल में रेशम कीट पालन हजारों परिवारों की रोटी का सहारा बना. आपदा में जब कई युवाओं का रोजगार छिन गया तो यह व्यवसाय उनके काम आया. मंडी जिले के बालीचौकी केंद्र के तहत रेशम बुनाई के बुनकरों (Sericulture in Himachal Pradesh) के लिए 494 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य शुरू किया है. इसके अलावा थुनाग में रेशम बीज उत्पादन केंद्र के भवन निर्माण के लिए 318 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त बागाचनोगी, ढीम काटरू, सरोवा में रेशम केंद्र की स्थापना के लिए 160 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

बर्फ का दीदार करने मनाली का रुख कर रहे सैलानी, नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर बैन

पिछले एक सप्ताह में हिमाचल के मौसम (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) का मिजाज बदल गया है. सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल (TOURIST PLACE IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं. कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी (SNOWFALL IN KULLU) के बाद पर्यटक सोलंग नाला (SOLANG VALLEY CLOSED FOR TOURIST) का रुख कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी की वजह से सड़क पर फिसलन (VEHICLES SKID IN MANALI) बढ़ गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फ ने ली पांच लोगों की जान, जानें कैसे

सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी (snowfall in Shimla) क्षेत्र में हुआ. हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही (Kupvi car accident today) स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया. इस दौरान सिर्फ एक बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Covid-19 Review Meeting Himachal: होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी मेडिकल किट, CM ने दिए आदेश

कोविड-19 के होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह बैठक की.

COVID RESTRICTIONS IN SHIMLA: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, बंदिशों को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश

शिमला जिले में (DC shimla orders regarding Corona) दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है. ढाबे रात 10 बजे तक खुले रहेंगे जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि दवाई की दुकानें पहले की तरह ही खोली व बंद की जाएंगी

ये भी पढ़ें: MANDI: चंडीगढ़ मनाली एनएच पर भूस्खलन, प्रशासन ने रूट किया डायवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.