खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारेगा PWD, ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश: विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:26 PM IST

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की. इस दौरान उन्होंने खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने और ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेशभर में ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए हैं. शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की. जिसमें डीजीपी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हुए. जिसमें आगामी 6 से 8 महीने की कार्य योजना तैयार की गई. लोक निर्माण विभाग को खस्ताहाल सड़कों को दरुस्त करने और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के मंत्री ने निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क हादसों में कमी आए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर वर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इसमें कमी जरूर आई है. लेकिन भविष्य में किस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में और कमी लाई जाए, इसको लेकर बैठक में रणनीति तैयार की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उन्हें ठीक किया जाए.

इसके अलावा टेलीकॉम विभाग से भी कुछ इस तरह का मैकेनिज्म तैयार करने को लेकर बातचीत की जाएगी, जिससे लोगों को उनके मोबाइल फोन पर उस जगह की सड़क कंडीशन और अन्य जोखिमों की जानकारी मिल सकें, जहां वो ट्रैवल करने निकलते हैं. क्योंकि जानकारी के अभाव में भी कई बार पर्यटक हादसे का शिकार हो जाते हैं.

2017 के मुकाबले 2022 में कम हुए सड़क हादसे: हिमाचल में सड़क हादसों में कमी आई है. सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कम हुई है. प्रदेश में 2017 में 3,114 रोड एक्सीडेंट में 1203 लोगों की मौत हुई. साल 2022 में 2597 हादसों में 1032 लोगों ने जान गंवाई. इन हादसों में 2017 में 5,400 लोग घायल हुए थे, जबकि 2022 में घायलों का आंकड़ा भी कम होकर 4100 रह गया.

प्रदेश में है 6500 के करीब ब्लैक स्पॉट: हिमाचल में सड़क हादसे ज्यादा तर सड़कों की खस्ताहाल और क्रेश बेरियर न होने के चलते हो रहे हैं. प्रदेश में 6500 के करीब ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. हालांकि इसमें से 5,350 खतरनाक पॉइंट को दुरुस्त कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं: हिल्स क्वीन शिमला में तैयार होगा 15 स्टेशन जोड़ने वाला रोपवे नेटवर्क, डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.