शिमला में बंदरों ने छीना 75 हजार से भरा बैग, 4 हजार फाड़कर फेंके, बिल भरने आया था व्यक्ति

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:38 PM IST

शिमला में बंदरों ने छीना 75 हजार से भरा बैग

राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग (Monkey Snatched Bag Filled With 75 Thousand Cash) गया. हालांकि बाद में बैग तो मिल गया, लेकिन उसमें से 4 हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़कर फैंक दिए थे. पढे़ं पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बंदरों ने इन दिनों उत्पात मचा रखा है. वीरवार को शिमला के माल रोड पर एक व्यक्ति के हाथ से बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन लिया, बैग को लेकर बंदर पेड़ पर जा बैठा. उसने बैग से पैसे निकाले और जमीन पर फैंक (Monkey Snatched Bag Filled With 75 Thousand Cash) दिए. जब उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाए तो उसमें 71 हजार रुपए ही सही हालत में थे, जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे.

बिल जमा करने आया था व्यक्ति: मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति बीएसएनएल ऑफिस के लिए जा रहा था. बिजली का बिल जमा करवाना था. जब तक वह ऑफिस पहुंचते, तब तक बंदर हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया. देखते ही देखते BSNL कार्यालय बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन बंदर अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसने पैसों का बैग नहीं लौटाया. थोड़ी देर बाद सारे पैसे नीचे फैंक (Monkey Snatched Bag Filled With Cash in shimla) दिए.

दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए, लेकिन बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया. कुछ नोट उसने फाड़कर नीचे फैंक दिए. वहीं, 70 हजार रुपए मिल गए, लेकिन बैग से 4 हजार रुपए गायब थे, जिसमें कुछ नोट बंदर ने फाड़ दिए थे. (Monkey terror in shimla).

ये भी पढे़ं: बर्फबारी के चलते चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध, प्रशासन ने विभागों को जारी किए ये निर्देश

Last Updated :Nov 17, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.