Himachal News: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, चुनावी ड्यूटी पर गए IAS अधिकारियों का कार्यभार 3 आईएएस और 1 HAS अधिकारी को सौंपा गया

Himachal News: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, चुनावी ड्यूटी पर गए IAS अधिकारियों का कार्यभार 3 आईएएस और 1 HAS अधिकारी को सौंपा गया
हिमाचल सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के चुनावी ड्यूटी पर जाने के बाद 3 आईएएस और 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal IAS and IPS officers election duty) (Himachal Administrative Reshuffle)
शिमला: प्रदेश सरकार ने राज्यों में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गए आईएएस अधिकारियों का कार्यभार चार अधिकारियों को दिया है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते हिमाचल के 4 आईएएस अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर गए हैं. चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों में एमडी कांगड़ा सैंट्रल कॉ-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला विनोद कुमार, निदेशक लैंड रिकार्ड सीपी वर्मा, विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार व बंदोबस्त अधिकारी शिमला डीसी नेगी शामिल है.
राज्य सरकार ने इन अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार 3 आईएएस और एक एचएएस अधिकारी को सौंपा है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक जिन 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, उसमें एमडी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एमडी एचपी हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन शिमला जतिन लाल निदेशक लैंड रिकार्ड एवं बंदोबस्त अधिकारी शिमला, बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा गंधर्व राठौर एमडी कांगड़ा सैंट्रल कॉ-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला और निदेशक सतर्कता एवं विशेष सचिव गृह-सतर्कता मनोज कुमार चौहान आयुक्त विभागीय जांच का काम देखेंगे.
इसके अलावा एचएएस अधिकारी एवं संयुक्त सचिव शिक्षा और आईटी सुनील वर्मा को संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. इन अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार चुनाव ड्यूटी पर गए अधिकारियों के वापस लौटने तक रहेगा. इसके अलावा सरकार सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी-कम-अतिरिक्त आयुक्त परिवहन आशीष कोहली को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
