ETV Bharat / state

24 घंटे में फैसले से पलटी सुखविंदर सरकार, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट से हटाए आईएफएस राजेश शर्मा

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:59 PM IST

मंगलवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजेश शर्मा को मिल्कफेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. इस फैसले को चौबीस घंटे भी न हुए थे कि सरकार ने राजेश शर्मा को मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक की बजाय अब सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी दे दी. वहीं, मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक चले आ रहे एचपीएएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार को एक ही दिन बाद फिर से पुराने पद पर तैनाती के आदेश जारी किए गए.

IFS Rajesh Sharma
भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजेश शर्मा (फाइल फोटो).

शिमला: पशुपालकों से दूध खरीद को लेकर जुड़े सीएम सुखविंदर सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजेश शर्मा को मिल्कफेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. इस फैसले को चौबीस घंटे भी न हुए थे कि सरकार ने राजेश शर्मा को मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक की बजाय अब सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी दे दी. वे दोनों जगह प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर यानी परियोजना निदेशक का कार्यभार देखेंगे.

वहीं, अरसे से मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक चले आ रहे एचपीएएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार को एक ही दिन बाद फिर से पुराने पद पर तैनाती के आदेश जारी किए गए. बुधवार दोपहर बाद अचानक से आई अधिसूचना के अनुसार आईएफएस अफसर राजेश शर्मा के तबादला आदेश में परिवर्तन किए गए. अब ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे कोई कारण स्पष्ट नजर नहीं आ रहा. अफसरशाही भी बोलने से परहेज कर रही है.

IFS Rajesh Sharma
नोटिफिकेशन की कॉपी.

बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि राजेश शर्मा जिनका वर्तमान में एमडी मिल्कफेड के पद पर पोस्टिंग के आदेश दिया गया है, को सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का परियोजना निदेशक लगाया जाता है. साथ ही अधिसूचना में कहा गया कि भूपेंद्र कुमार फिर से मिल्कफेड में ही एमडी रहेंगे. राजेश शर्मा वर्ष 2000 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.

पिछले कल उन्हें सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए चुना गया और फिर 24 घंटे में ही तबादला आदेश संशोधित कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि राज्य में कांग्रेस ने चुनाव से पहले दस गारंटियां दी थी. उनमें दूध खरीद की गारंटी ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी है. इस गारंटी को पूरा करने के लिए मिल्कफेड का योगदान है और सुखविंदर सिंह सरकार ने इसी मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक के पद के लिए राजेश शर्मा को चुना था. उनके तबादला आदेश संशोधित होने पर अब चर्चाओं का दौर चल पड़ा है.

सीएम सुखविंदर सिंह इस समय विधायक राजेंद्र राणा के बेटे के शादी समारोह में उदयपुर में हैं और वहां से दिल्ली जाएंगे. दिल्ली से वे छत्तीसगढ़ के रायपुर जाएंगे. सीएम 27 को लौटेंगे. इस तरह ये अधिसूचना सीएम के हिमाचल के बाहर के प्रवास के दौरान आई. जाहिर है सीएम ने इसके लिए दिल्ली से ही अफसरशाही को निर्देश जारी किए होंगे. जहां तक कांग्रेस की गारंटी का सवाल है तो अब सरकार पशुपालकों से गाय का दूध अस्सी रुपए लीटर व भैंस का दूध सौ रुपए लीटर खरीदेगी. ये खरीद मिल्कफैड करेगा और मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक फिर से भूपेंद्र कुमार ही होंगे. हालांकि उनके कार्यकाल में भी मिल्कफेड ने लाभ कमाया है और कई नए काम शुरू हुए हैं, लेकिन एक ही दिन में तबादला आदेश संशोधित करना हैरानीजनक है.

ये भी पढ़ें- मनोरंजन के मंच पर धर्म और जातिवाद को बीच में ना लेकर आए भाजपा: सुंदर सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.