ETV Bharat / state

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कृष्णा नगर के प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, रेड क्रॉस की ओर से बांटी राहत सामग्री

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:42 PM IST

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बुधवार को शिमला के कृष्णा नगर का दौरा किया और उन प्रभावित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की जिनके घर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, सरकार और हम पूरी तरह से इन लोगों के साथ हैं. परिवारों को सामुदायिक हॉल में आश्रय प्रदान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Governor meets affected families of Krishna Nagar
कृष्णा नगर के प्रभावित परिवारों से राज्यपाल ने की मुलाकात

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का बयान

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला के कृष्णा नगर का दौरा कर भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल से प्रताप शुक्ला ने कहा कि वह और राज्य सरकार अलग-अलग नहीं है. सभी लोग मिलकर प्रभावितों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि वे खुद कृष्णानगर में है और मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं. उन्होंने प्रभावितों को रहने के लिए सामुदायिक हाल में वैकल्पिक स्थान प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर अपने स्तर पर इनके लिए आवास के लिए प्रयास कर रही है, हालांकि इतने लोगों को आवास उपलब्ध करवाना संभव नहीं है. फिलहाल इनके लिए कम्युनिटी सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है.

'कुछ पेड़ पहले कट गए होते तो इतना नुकसान न होता': राज्यपाल ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, सरकार और हम पूरी तरह से इन लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सब मिलकर इन लोगों को राहत देनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि पेड़ों के कारण यहां नुकसान ज्यादा हुआ है, अगर पेड़ पहले कट गए होते तो इतना नुकसान न होता. उन्होंने कहा कि एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि खतरनाक पेड़ों को काटकर लोगों के मकानों को सुरक्षित किया जाए. राज्यपाल ने समुदायक भवन में प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की.

कृष्णा नगर की घटना दुखदाई: राज्यपाल के साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी कृष्णानगर पहुंचे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कृष्णा नगर की घटना दुखदाई है, शिमला में इस तरह की दो-तीन घटनाएं हुई हैं. हम सब इनके प्रभावितों को मिलकर राहत देने के लिए कार्य कर रहे हैं, सरकार, गैर सरकारी संगठन और गुरु सिंह सभा सभी प्रभावितों की मदद के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

'सरकार प्रभावित परिवारों का करेगी पुनर्वास': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़वे और सख्त फैसले लेने की जरूरत है. हमें यह देखना होगा कि कोर और ग्रीन एरिया को कैसे सुरक्षित दिया जा सके, इसको लेकर सरकार को कदम उठाने की जरूरत है, लेकिन अभी हमारा प्रयास है कि प्रभावित को पुनर्वास किया जाए और उनको जगह दी जाए, मगर जब तक यह नहीं होता तब तक इनको अच्छी जगह देने का सरकार प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आर्मी मशीन की ली जा रही मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.