ETV Bharat / state

'ISBT पार्किंग में शिफ्ट होंगे किराए के भवनों में चल रहे सरकारी ऑफिस, CM हेल्पलाइन को किया जाएगा मजबूत'

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:20 PM IST

किराए के भवनों में चल रहे सरकारी आफिस जल्द ही शिमला की टूटीकंडी पार्किंग में शिफ्ट होंगे. ये बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को टूटीकंडी के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन का दौरा करने के बाद (CM Sukhvinder sukhu visited Tutikandi parking) कही. इस सीएम पार्किंग में बने सीएम हेल्पलाइन आफिस में भी मुख्यमंत्री गए. उन्होंने कहा कि इस हेल्पनाइन को बंद नहीं किया जाएगा. बल्कि इसे और मजबूत करने पर काम किया जाएगा.

CM Sukhvinder sukhu visited Tutikandi parking
CM Sukhvinder sukhu visited Tutikandi parking

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: हिमाचल में लोगों की शिकायतों के लिए पूर्व जयराम सरकार के समय में शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन 1100 को लेकर चली अटकलों पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ किया है कि इस हेल्पनाइन को बंद नहीं किया (CM Sukhu on CM Helpline) जाएगा. बल्कि इसे और मजबूत करने पर काम किया जाएगा. दरअसल, सीएम सुक्खू ने आज टूटीकंडी में बनी मल्टी पार्किंग का दौरा (CM Sukhvinder sukhu visited Tutikandi parking) किया. बहुमंजिला पार्किंग में बने सीएम हेल्पलाइन आफिस में भी मुख्यमंत्री गए.

इस अवसर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक मुकेश रेपसवाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर प्रस्तुति दी. उन्होंने इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली में रुचि दिखाई और लोगों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने नागरिकों से स्वचालित प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप चैट बॉट्स एवं वॉइस बॉट्स जैसी इनोवेटिव योजनाएं शुरू करने पर भी बल दिया.

किराए पर चल रहे सरकारी आफिस पार्किंग में होंगे शिफ्ट: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुमंजिला पार्किंग भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में किराए के निजी भवनों में चल रहे प्रमुख कार्यालयों को इस भवन में समयबद्ध तरीके से स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि परिसर में सभी खाली दीवारों पर बड़ी खिड़कियां बनाई जानी चाहिए ताकि उचित हवा एवं रोशनी का प्रवाह हो सके.

पार्किंग के टॉप फ्लोर पर बनेंगे एचआरटीसी के चार्जिंग स्टेशन: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्किंग की ऊपरी मंजिल पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि इस पार्किंग में किसी भी निजी बस को खड़ा नहीं होने दिया जाए. इस मौके पर विधायक अनिरुद्ध सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सुभासीष पंडा एवं देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों ने सीमेंट से भरे ट्रकों को रोका, हंगामे के बाद लगा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.