ETV Bharat / state

बर्फबारी और कोरोना पर समीक्षा: CM सुखविंदर सिंह ने पूछा हम कितने तैयार

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:54 AM IST

सीएम सुखविंदर सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद अधिकारियों के साथ बैठकें की. इस दौरान उन्होंने जहां बर्फबारी की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए. वहीं, कोरोना को लेकर भी मंथन किया. इसके अलावा भावी योजनाओं को लेकर किस तरह से कामकाज किया जा सकता है. इसको लेकर भी बातचीत की. (CM Sukhvinder Singh meeting with officials)

सीएम सुखविंदर सिंह की अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम सुखविंदर सिंह की अधिकारियों के साथ बैठक

शिमला दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ उनके विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अपनी सरकार की प्राथमिकाताओं से उनको अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए.(CM Sukhvinder Singh meeting with officials)

एफसीए और एफआरए मामलों को निपटाने के निर्देश: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वन, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, जल शक्ति विभाग, कृषि-बागवानी, पशुपालन, शिक्षा, गृह, परिवहन व आईटी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमे मौजूदा योजनाओं के अलावा भावी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कई घंटों तक बैठकों का यह दौर चलता रहा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने एफसीए और एफआरए के मामले जल्द निपटाने के निर्देश दिए है. हिमाचल में कई प्रोजेक्ट एफसीए और एफआरए की मंजूरी की बिना सालों से लटके हुए हैं.

बर्फबारी को लेकर मंथन: प्रदेश में खासकर सड़क प्रोजेक्ट, स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण कार्य एफसीए-एफआरए की मंजूरी से के चलते नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ भी बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सर्दियों के मौसम में बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली. बताया जा रहा है कि अधिकारयों को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहने और बर्फबारी में सड़कों को सुचारू रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं. (CM Sukhvinder instructions regarding snowfall)

कोरोना की तैयारियों पर समीक्षा: बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुरुप उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा है. इसमें अस्पतालों में वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरणों को ठीक रखने को कहा. बैठकों में आगामी बजट के लिए विभिन्न विभागों को योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ,ताकि इनको बजट सत्र के माध्यम से प्रदेश में जनता के लिए लाया जा सके. नई सरकार का बजट सत्र मार्च माह में होगा. इन बैठकों में विभिन्न विभागों के सचिव और विभाध्यक्ष मौजूद रहे. (CM Sukhvinder reviewed on Corona)

ये भी पढ़ें : गुस्से में CM सुखविंदर, कर्मचारी चयन आयोग से जुड़े फैसले में सीक्रेसी ब्रीच पर अफसरों को लगाई डांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.