ETV Bharat / state

PWD Minister विक्रमादित्य सिंह पर बरसे विधायक राकेश जम्वाल, बोले: भ्रामक प्रचार करते हैं मंत्री

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 5:40 PM IST

विधायक राकेश जम्वाल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया है. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मंत्री विक्रमादित्य सिंह जनता को गुमराह कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

PWD Minister Vikramaditya Singh
विधायक राकेश जम्वाल

विधायक राकेश जम्वाल

सुंदरनगर/मंडी: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा मंडी दौरे के दौरान दिए एक बयान पर सूबे में राजनीतिक बबाल मच गया है. विक्रमादित्य सिंह ने मंडी जिले की नगर परिषद सुंदरनगर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम को एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन इस स्वीकृत राशि को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल ने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया है.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर में खेलों को बढ़ावा और नशे से दूर रखने के लिए साढ़े दस लाख रुपयों की लागत से बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसमें साढ़े चार करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भारत सरकार से मिल गई थी. इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण में कुछ राशि केंद्र और कुछ प्रदेश सरकार से जारी होनी थी. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान समय-समय पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हुई थी. इसके तहत पूर्व सरकार द्वारा अगस्त 2022 तक इंडोर स्टेडियम के निर्माण में 3 करोड़ 65 लाख रुपयों का बजट खर्च किया गया था, लेकिन भारत सरकार की ओर से अभी राशि आना शेष था और इस राशि को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर राशि जारी करने का आग्रह किया था.

PWD Minister Vikramaditya Singh
नगर परिषद सुंदरनगर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा निर्माणाधीन बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम को 4 करोड़ 50 लाख की कुल ग्रांट के तहत 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि की पहली किश्त जारी कर दी गई है, लेकिन इस धनराशि को प्रदेश सरकार की ओर से जारी करने का लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह झूठा बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Read Also- हमारे पास BJP से 15 विधायक ज्यादा, नहीं हो सकता ऑपरेशन Lotus: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.