ETV Bharat / state

हमारे पास BJP से 15 विधायक ज्यादा, नहीं हो सकता ऑपरेशन Lotus: विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 6:19 PM IST

Vikramaditya Singh On Bjp Operation lotus
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भ्रामक बातें नहीं करनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास बीजेपी से 15 विधायक ज्यादा है. ये कहना है हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का. उन्होंने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस की बातों पर कड़ा प्रहार किया है. पढ़ें पूरी खबर... (Vikramaditya Singh On Bjp Operation lotus)

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

मंडी: भाजपा नेताओं की तरफ से आए दिन ऑपरेशन लोटस को लेकर कही जा रही बातों पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास भाजपा से 15 विधायक ज्यादा हैं और यहां ऑपरेशन लोटस की बातें सिर्फ बेबुनियादी हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर वैसे तो भड़काऊ भाषण नहीं देते थे, लेकिन जबसे वे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं तब से उनके हाव-भाव बदल गए हैं. बार-बार सरकार की अस्थिरता की भ्रामक बातें कर रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से मजबूत और स्थिर है. यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी और उसके बाद फिर से जनादेश प्राप्त करेगी.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर एक जिम्मेदार पद पर रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश हित में बात करनी चाहिए और सरकार के गलत कार्यों की तथ्यों पर आधारित निंदा करनी चाहिए. बेबुनियादी बातें करने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी में संचालित की जा रही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को सरकार बंद नहीं करेगी. मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी पूर्व की कांग्रेस सरकार ने ही खोली थी जिसे जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पूर्ण यूनिवर्सिटी बनाया है. यदि यहां पर कोई अनियमितता हुई है तो उसकी जांच की जाएगी. यदि अनियमितता नहीं हुई है तो फिर किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Read Also- 'हिमाचल में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद चलेगा ऑपरेशन लोटस, फिर से सीएम बनेंगे जयराम ठाकुर'

Read Also- मदरसा से निकलते हैं उग्रवादी और आतंकवादी, भाजपा की सरकार बनी तो कराएंगे बंद: BJP MLA

Read Also- नादौन में नशे का सौदागर गिरफ्तार, क्यारियों में लगाए थे अफीम के 340 पौधे, ड्रग मनी भी बरामद

Last Updated :Apr 15, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.