ETV Bharat / state

'हिमाचल में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद चलेगा ऑपरेशन लोटस, फिर से सीएम बनेंगे जयराम ठाकुर'

क्या हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी ? क्या बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज होगी और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री फिर से सीएम बन जाएंगे ? ये सवाल इसलिये क्योंकि बीजेपी के एक विधायक ने ये दावा किया है और बकायदा इसका समय भी बता दिया है. कौन है वो विधायक और क्या है दावा, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी
बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 12:37 PM IST

मंडी : हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को 4 महीने होने वाले हैं उधर बीजेपी नेताओं की ओर से ये दावे लगातार किए जा रहे हैं कि हिमाचल सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. ताजा दावा मंडी जिले की बल्ह सीट से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया है. वैसे भाजपाईयों का ये दावा नया नहीं है और खुद इंद्र सिंह गांधी भी लोटस ऑपरेशन का दावा पहले कर चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी विधायक ने ऑपरेशन लोटस का वक्त भी बता दिया है.

'लोकसभा चुनाव 2024 के बाद चलेगा ऑपरेशन लोटस'- विधायक इंद्र सिंह गांधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन की बात तो करती है लेकिन वहां गुटबाजी हावी है. इसलिये कांग्रेस का व्यवस्था परिवर्तन का दावा पूरी तरह से फेल है. विधायक ने दावा किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद ऑपरेशन लोटस चलेगा और कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. इंद्र सिंह गांधी के मुताबिक जयराम ठाकुर एक बार फिर हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे.

'कई विधायक मेरे संपर्क में हैं'- विधायक इंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार असफल है. और कांग्रेस की गुटबाजी इसकी सबसे बड़ी वजह है. इंद्र सिंह ने दावा किया कि कई कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं और यही गुटबाजी कांग्रेस को ले डूबेगी.

'बल्ह में बनकर रहेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट'- बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने एयरपोर्ट बनाने को लेकर कई प्रयास किये जिसका नतीजा है कि डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है लेकिन मौजूदा सरकार इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं. एयरपोर्ट बनाने का लोगों द्वारा विरोध किए जाने के मामले में बीजेपी विधायक ने कहा कि किसानों की मांग चार गुना मुआवजे की है और जनसुनवाई में 90 फीसदी लोग बल्ह में एयरपोर्ट चाहते हैं. एयरपोर्ट का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और यही लोग जनता को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बल्ह में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर रहेगा.

ये भी पढ़ें: BJP को मिल जाएगी हिमाचल की सत्ता, जयराम ठाकुर ने दिए 'ऑपरेशन लोटस' के संकेत

मंडी : हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को 4 महीने होने वाले हैं उधर बीजेपी नेताओं की ओर से ये दावे लगातार किए जा रहे हैं कि हिमाचल सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. ताजा दावा मंडी जिले की बल्ह सीट से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया है. वैसे भाजपाईयों का ये दावा नया नहीं है और खुद इंद्र सिंह गांधी भी लोटस ऑपरेशन का दावा पहले कर चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी विधायक ने ऑपरेशन लोटस का वक्त भी बता दिया है.

'लोकसभा चुनाव 2024 के बाद चलेगा ऑपरेशन लोटस'- विधायक इंद्र सिंह गांधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन की बात तो करती है लेकिन वहां गुटबाजी हावी है. इसलिये कांग्रेस का व्यवस्था परिवर्तन का दावा पूरी तरह से फेल है. विधायक ने दावा किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद ऑपरेशन लोटस चलेगा और कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. इंद्र सिंह गांधी के मुताबिक जयराम ठाकुर एक बार फिर हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे.

'कई विधायक मेरे संपर्क में हैं'- विधायक इंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार असफल है. और कांग्रेस की गुटबाजी इसकी सबसे बड़ी वजह है. इंद्र सिंह ने दावा किया कि कई कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं और यही गुटबाजी कांग्रेस को ले डूबेगी.

'बल्ह में बनकर रहेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट'- बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने एयरपोर्ट बनाने को लेकर कई प्रयास किये जिसका नतीजा है कि डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है लेकिन मौजूदा सरकार इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं. एयरपोर्ट बनाने का लोगों द्वारा विरोध किए जाने के मामले में बीजेपी विधायक ने कहा कि किसानों की मांग चार गुना मुआवजे की है और जनसुनवाई में 90 फीसदी लोग बल्ह में एयरपोर्ट चाहते हैं. एयरपोर्ट का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और यही लोग जनता को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बल्ह में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर रहेगा.

ये भी पढ़ें: BJP को मिल जाएगी हिमाचल की सत्ता, जयराम ठाकुर ने दिए 'ऑपरेशन लोटस' के संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.