ETV Bharat / state

नादौन में नशे का सौदागर गिरफ्तार, क्यारियों में लगाए थे अफीम के 340 पौधे, ड्रग मनी भी बरामद

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:29 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 लाख 23 हजार रुपये और क्यारियों में उगाए अफीम के 340 पौधे बरामद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hamirpur Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले में इस काले कारोबार में जुटे मुख्य सरगना संजीव कुमार उर्फ 'जहाजी' को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर में था. बताया जा रहा है कि इस आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. फिलहाल नादौन थाना पुलिस इस आरोपी का रिकॉर्ड खंगाल रही है. आरोपी के घर के आस पास क्यारियों में बड़ी मात्रा में अफीम के डोडे और अफीम के पौधे बरामद हुए हैं. नशे के साथ ही एक लाख 23 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार उर्फ 'जहाजी' निवासी गांव बुढाना कांगु तहसील नादौन इस दौरान आरोपी के घर के आंगन और पीछे की तरफ से अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. गहनता से छानबीन करने पर आरोपी के घर के अंदर अफीम के डोडे भी सैकड़ों की तादात में बरामद हुए हैं. आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 625 ग्राम अफीम के डोडे, 340 अफीम के अवैध पौधे और 1,23,000/ नगदी बरामद की गई.

Hamirpur Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

थाना नादौन के प्रभारी योगराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, SP हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि थाना पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस टीम गहनता से छानबीन कर रही है. नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है.

Read Also- Himachal Day 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं, पढ़िए सभी दिग्गजों के बधाई संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.