ETV Bharat / state

बेरोजगार युवाओं के लिए 'पहली नौकरी पक्की अधिकार' योजना लाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 11:00 AM IST

Updated : May 26, 2024, 1:54 PM IST

Rahul Gandhi Rally in Himachal
हिमाचल में राहुल गांधी की रैली

13:53 May 26

बेरोजगार युवाओं के लिए 'पहली नौकरी पक्की अधिकार' योजना लाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने नाहन में कहा कि सरकार बनते ही युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. हम युवाओं को 2 करोड़ नौकरियों का झूठ नहीं बोलेंगे. ग्रेजुएट के लिए पहली नौकरी पक्की अधिकार योजना लाई जाएगी. देश के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. बेहतरीन कंपनियों में 1 साल की पक्की नौकरी मिलेगी. एक साल में बेरोजगार युवाओं के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए जमा करवाए जाएंगे.

13:44 May 26

सरकार बनते MSP होगी लागू, किसानों का कर्ज होगा माफ: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जब बागवान को सेब बेचना होता है तो कीमत गिर जाएगी, लेकिन जब अडानी सेब खरीद लेता है तो सेब के भाव बढ़ जाते हैं. किसान-बागवान हर चीज पर जीएसटी देता है, लेकिन उनको उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिलता है. सरकार बनते ही किसानों के लिए कानूनी तौर पर एमएसपी लागू किया जाएगा. इसके अलावा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, जैसे केंद्र सरकार ने अरबपतियों का कर्ज माफ किया है.

13:36 May 26

हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे, सभी गरीबों की बनेगी लिस्ट: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने देश में 22 अरबपति बनाए हैं, लेकिन हम करोड़ों लखपति बनाएंगे. देश के सभी गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में एक महिला को चुना जाएगा और 5 जुलाई को देश की करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट पर 8 हजार 500 रुपए जमा होंगे.

13:14 May 26

"देश में 22 लोग जो भी सपना देखते हैं, पूरा हो जाता है और बाकि हिंदोस्तान देखता रह जाता है" राहुल गांधी ने कसा तंज

राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करती है तो मीडिया कहती है कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों की आदत बिगाड़ रही है. मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कभी टीवी पर कोई सेब का बागवान या कोई मजदूर दिखाया जाता है, लेकिन अंबानी की शादी जरूर दिखाई जाती है. देश में 22-25 लोग हैं वो जो भी सपना देखते हैं, पूरा हो जाता है और बाकी हिंदोस्तान देखता रह जाता है. पूरा देश जानता है कि अगर नरेंद्र मोदी है तो अडानी का बिजनेस आसमान में जाएगा.

13:04 May 26

आपदा में हिमाचल से मुंह मोड़ा और 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया: राहुल गांधी

हिमाचल आपदा को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल आपदा के समय प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री से 9 हजार करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. मगर पिछले 10 साल में 22 लोगों के नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए है. हिमाचल मुश्किल में था. प्रदेश में 22 हजार परिवारों को नुकसान हुआ, लेकिन पीएम मोदी ने 9 हजार करोड़ देने से मना कर दिया.

12:29 May 26

"देश में 20-25 लोगों के लिए काम करती है केंद्र सरकार" नाहन में गरजे राहुल गांधी

हिमाचल के सेब बागवानों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी, मीडिया और अडानी के साथ के कारण हिमाचल के बागवानों को उनके सेब का सही दाम नहीं मिलता है. अडानी ग्रुप हिमाचल में सेब के दामों को कंट्रोल कर रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हिमाचल के सेब से लेकर देशभर के एयरपोर्ट तक मोदी जी ने अडानी के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में केंद्र सरकार द्वारा जो भी काम किया जा रहा है, वो सिर्फ देश के 20-25 लोगों के लिए किया जा रहा है.

12:23 May 26

पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी ने कसा तंज, अडानी को लेकर PM को घेरा

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक कमरे में बैठकर चार लोगों को इंटरव्यू देते हैं. उनसे पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं और वो कहते हैं कि पता नहीं, सब कुछ अपने आप हो जाता है. पीएम मोदी कहते हैं कि वो देशभर में एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका परमात्मा से कनेक्शन है. राहुल गांधी ने कहा कि जब मोदी जी कहते हैं कि उनका परमात्मा से कनेक्शन है तो चमचे कहते हैं- वाह, वाह कमाल की बात बोल दी. पीएम मोदी अडानी के मित्र हैं, उनकी हर बात मानते हैं, हर मदद करते हैं, तो क्या ये भी परमात्मा ने कहा है कि अडानी की मदद करो.

12:18 May 26

संविधान को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि देश में आजादी के बाद संविधान बना है, लेकिन ये संविधान की सोच हजारों साल पुरानी है. ये संविधान हमारे देश के महापुरुषों की सोच है, लेकिन आज बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. ये कहते हैं कि हम ये संविधान फाड़ देंगे और नया संविधान बनाएंगे. वहीं, दूसरी ओर देश के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमारे कार्यकर्ताओं ने देश को ये संविधान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान कोई मामूली किताब नहीं है. संविधान भारत की बहुत पुरानी आवाज है, लेकिन भाजपा का कहना है कि हमें देश की आवाज नहीं चाहिए, सिर्फ नरेंद्र मोदी की आवाज चाहिए.

12:13 May 26

मंच पर राहुल गांधी ने की सीएम सुक्खू की तारीफ

नाहन के चंबा मैदान में राहुल गांधी ने कहा कि सुक्खू जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 40 साल मेहनत करने पर एक आम कार्यकर्ता हिमाचल का मुख्यमंत्री बना है. राहुल ने कहा कि मैंने सुक्खू जी को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ते हुए और मेहनत करते हुए देखा है, लेकिन यहां कोई भी आम नहीं है, सब खास हैं. हमारे सारे कार्यकर्ता दिल से दिन भर मेहनत करते हैं, चाहे कांग्रेस सरकार में हो या विपक्ष में हो.

12:05 May 26

नाहन में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा, कांग्रेस नेताओं को कहा 'बब्बर शेर'

नाहन के चंबा मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने नेताओं को बब्बर शेर कहता हूं. यूं तो बब्बर शेर जंगल में अकेला रहता है, लेकिन हिमाचल के हजारों बब्बर शेर वहां पर मौजूद हैं.

10:53 May 26

पहाड़ों में सियासी पारा गर्म, हिमाचल में आज राहुल गांधी संभालेंगे चुनावी प्रचार का मोर्चा

हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में मतदान होंगे. लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक जून को वोटिंग होगी. प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा का चुनाव प्रचार भी तेज हो चुका है. अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल आ रहे हैं और दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. जहां भाजपा के चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए 24 मई को पीएम मोदी ने प्रदेश में दो रैलियां की. वहीं, 25 मई को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में दो जनसभाएं संबोधित की. कांग्रेस के चुनाव प्रचार को मजबूती देने के लिए 25 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित किया था. आज राहुल गांधी नाहन और ऊना में दो रैलियां करेंगे. जबकि 27 मई से 30 मई तक प्रियंका गांधी पहाड़ों में चुनाव प्रचार के लिए डटी रहेंगी.

ये भी पढे़ं: पीएम मोदी के बाद आज हिमाचल में होंगे राहुल गांधी भरेंगे चुनावी हुंकार, नाहन में करेंगे जनसभा को संबोधित

Last Updated : May 26, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.