मंडी में महाशिवरात्रि को लेकर रस्में शुरू, बाबा भूतनाथ का मक्खन के साथ हुआ श्रृंगार

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:02 PM IST

Mahashivaratri in Mandi

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभी से ही रस्मों को निभाया जा रहा है. रियासत काल से चली आ रही बाबा भूतनाथ के श्रृंगार की परंपरा एक माह तक लगातार निभाई जाएगी. इसी के चलते 20 जनवरी तारा रात्रि की पावन बेला पर स्वयंभू शिवलिंग बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार किया गया. (Ghritmandal Shringar of Baba Bhootnath) (Mahashivaratri in Choti Kashi Mandi) (Mahashivaratri in Mandi)

बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्में शुरू

मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि पर्व की विधिवत रस्में तारा रात्रि की मध्यरात्रि को बाबा भूतनाथ की मक्खन लेप के श्रृंगार से शुरू हो गई है. बाबा भूतनाथ का पंचमुखी शिवमंदिर इटहिया के रूप में श्रृंगार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्थित है. इसी तरह अगले एक माह तक हर रोज महादेव का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा. हर दिन अब श्रद्धालुओं को बाबा भूतनाथ के अलग-अलग रूपों में दर्शन होंगे.

Mahashivaratri in Choti Kashi Mandi
बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्में शुरू

बाबा भूतनाथ मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि छोटी काशी मंडी में रियासत काल से चली आ रही बाबा भूतनाथ के श्रृंगार की परंपरा एक माह तक लगातार निभाई जाएगी. 20 जनवरी तारा रात्रि की पावन बेला पर स्वयंभू शिवलिंग बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार किया गया. आज बाबा भूतनाथ श्रद्धालुओं को संगमेश्वर महादेव के रूप में दर्शन दे रहे हैं. इसी के साथ देवी-देवताओं को शिवरात्रि आगमन के लिए न्योता भेजने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. हर दिन मक्खन पर दुनिया भर के प्रसिद्ध शिवलिंगों और देवी-देवताओं के स्वरूप को उकेरा जाएगा.

Ghritmandal Shringar of Baba Bhootnath
छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि का आगाज

बता दें कि छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव 19 फरवरी से शुरू होगा जो 7 दिनों तक चलेगा. मंडी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता यहां पहुंचते हैं जो की शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाते हैं. जनपद के सभी देवी देवता ढोल नगाड़ों की थाप पर छोटी काशी मंडी पहुंचते हैं. 18 फरवरी को बड़ा देव कमरूनाग लाव लश्कर सहित छोटी काशी मंडी पधारेंगे. 19 को महाशिवरात्रि पर्व का आगाज भव्य जलेब से किया जाएगा. घाटी के अधिष्ठाता देवता माधोराय की पालकी भूतनाथ मंदिर जाएगी और यहां पर पूजा-अर्चना के बाद मेले का आगाज होता है. इस दौरान मंदिर परिसर में ही घाटी के विभिन्न देवता भी ठहरते हैं. सात दिनों तक मंडी के देवता यहां रहते हैं और इस दौरान बाबा भूतनाथ के दर पर भी आते हैं.

ये भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को लेकर कसरत जारी, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, जल्द साइन होगा MOU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.