ETV Bharat / state

KNH में एक साल में 5 गर्भवती महिलाओं की मौत, 55 नवजात शिशुओं की गई जान

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:34 AM IST

Kamla Nehru State Maternal and Child Hospital
Kamla Nehru State Maternal and Child Hospital

Himachal Assembly Winter Session 2023: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल शिमला में एक साल में 5 गर्भवती महिलाओं समेत 55 नवजात शिशुओं की मौत हुई है.

करसोग: हिमाचल प्रदेश में कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल शिमला में पिछले एक साल में 5 गर्भवती महिलाओं और 55 नवजात शिशुओं की मौत हुई है. हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र में करसोग के विधायक दीपराज के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने ये जानकारी दी है.

इन मामलों में चल रही जांच: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि मृत महिलाओं में से एक गोदावरी ठाकुर पत्नी अमित ठाकुर की मौत 20 नवंबर 2023 को हुई थी. जिसके तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन से उक्त गर्भवती महिला की मृत्यु का कारण पूछा है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने समिति गठित की है. जो जल्द ही महिला के तीमारदारों को इस बारे में सूचित करेगी. वहीं, मृतक शिशुओं के बारे में अस्पताल प्रशासन को एक अन्य शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी मौत 27 अगस्त 2023 को हुई थी. इसमें मृतक के पिता सुनील ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच के बाद डॉक्टर व सहायक कर्मचारियों की तरफ से कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है.

अस्पताल में मिलेगी पार्किंग की सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल में तीमारदारों के लिए कोई चिन्हित पार्किंग स्थल नहीं है. जिस कारण कुछ समय के लिए ही तीमारदारों की गाड़ियां अस्पताल परिसर में पार्क होती हैं. अस्पताल के तीसरे चरण में प्रस्तावित भवन के भूतल में पार्किंग का प्रस्ताव है. जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को 40 लाख स्वीकृत किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में तीमारदारों के ठहरने के लिए सराय की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. हालांकि संस्थान में वेटिंग रूम उपलब्ध हैं. जिसे तीमारदार बैठने व सोने के लिए उपयोग करते हैं. इसके अलावा इस अस्पताल में एक और वेटिंग रूम बनकर तैयार है. जिसे जल्द ही मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

केएनएच में डॉक्टरों के 4 पद रिक्त: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल में 64 ट्रेनी (53 एमडी/एमएस ट्रेनी व 11 एमबीबीएस ट्रेनी) सहित 23 डॉक्टर हैं. अभी अस्पताल में डॉक्टरों के 4 पद खाली हैं. जिनमें से एक पद आचार्य और 3 पद सीनियर रेजिडेंट के खाली हैं. उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया निरंतर जारी है. अस्पताल में आउटसोर्स के आधार पर 134 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसमें सरकार ने 1 जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 तक 14 नई भर्तियां की हैं. जिनमें 11 स्टाफ नर्स व 3 लेबोरेटरी टेक्नीशियन नियुक्त किए गए हैं.

अस्पताल में खरीदी गई 44.22 लाख की महीने: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि केएनएच अस्पताल में मशीनों की उचित व्यवस्था है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से समय-समय पर आवश्यकतानुसार मशीनें खरीदे जाती हैं. गत वित्तीय वर्ष महीनों की खरीद पर 44,22,162 की राशि खर्च की गई. उन्होंने बताया कि केएनएच में रोगियों व परिजनों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था है. इसके लिए हर वार्ड में पानी को शुद्ध करने वाले यंत्र लगे हैं.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के बीच बढ़ा सी-सेक्शन का चलन, 700 में से 200 महिलाओं का हो रहा सिजेरियन

ये भी पढ़ें: कार पर झंडी की चिंता में माननीय, विंटर सेशन में उठा मामला तो सीएम सुक्खू बोले-कानूनी पहलुओं पर विचार के बाद होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.