ETV Bharat / state

पांच साल तक सरकार को कोसते रहे अनिल शर्म, नहीं करवा पाए क्षेत्र का विकास: चंपा ठाकुर

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:38 PM IST

मंंडी सदर से कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्म पर निशाना साधा है. शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने पांच सालों में सरकार का अपमान ही किया (Champa thakur on anil sharma) है. सदर विधायक अनिल शर्मा 5 साल तक सरकार को कोसते रहे, जिसके चलते क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से देश व प्रदेश के लोग दुखी हैं और जनता ने अब प्रदेश में भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना लिया है. पढे़ं पूरी खबर...

चंपा ठाकुर
चंपा ठाकुर

मंडी: मंडी जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से अकेली महिला प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र से को अपना पर्चा भर दिया है. उन्होंने अपना नामांकन एसडीएम सदर के समक्ष दायर (Champa thakur Files nomination) किया. इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और मंडी जिले से एकमात्र महिला प्रत्याशी चंपा ठाकुर के पक्ष में शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. इस जनसभा में अलका लांबा, कौल सिंह ठाकुर सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. (Congress candidate from Mandi sadar).

वहीं, नामांकन भरने के बाद चंपा ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक ने सरकार का अपमान ही किया (Champa thakur on anil sharma) है. सदर विधायक अनिल शर्मा 5 साल तक सरकार को कोसते रहे, जिसके चलते क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में सदर विधानसभा को विकास की उंचाइयों पर ले जाने का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में जिन गारंटियों को लेकर लोगों के बीच जा रही है, उन्हें सरकार के बनते ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से देश व प्रदेश के लोग दुखी हैं और जनता ने अब प्रदेश में भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना लिया है.

बता दें कि चंपा ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने चंपा ठाकुर को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा था. उस चुनाव में चंपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार वे दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं, कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. 2022 के विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में एक बार फिर से चंपा का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा से होने वाला है.

ये भी पढे़ं: हॉट सीट शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने भरा नामांकन, कहा: इस बार भी हमारी होगी जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.