अभिनेता आयुष शर्मा आज रात पहुंचेंगे मंडी, दादा सुखराम को देंगे अंतिम विदाई

author img

By

Published : May 11, 2022, 1:29 PM IST

Updated : May 11, 2022, 2:07 PM IST

दादा सुखराम को देंगे अंतिम विदाई

पंडित सुखराम के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई से छोटे पोते आयुष शर्मा आज रात तक मंडी (Ayush Sharma will reach Mandi today)पहुंचेंगे.वहीं, उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता वीरवार सुबह आएंगी.

मंडी: पंडित सुखराम के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई से छोटे पोते आयुष शर्मा आज रात तक मंडी (Ayush Sharma will reach Mandi today)पहुंचेंगे.वहीं, उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता वीरवार सुबह आएंगी. भाजपा विधायक और पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने बताया आयुष शर्मा आज देर रात तक मंडी पहुंच जाएंगे, जबकि अर्पिता खान शर्मा कल सुबह मंडी आएंगी.

अभिनेता आयुष शर्मा
अभिनेता आयुष शर्मा
उन्होंने बताया कि आयुष शर्मा आज रात को मुंबई से चंडीगढ़ हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से मंडी आएंगे. अर्पिता अपने बच्चों के साथ इस वक्त विदेश में और देर रात तक दिल्ली आएंगी. कल सुबह हेलीकॉप्टर से अर्पिता मंडी पहुंचेंगी.वहीं, सलमान खान के परिवार से किसी और सदस्य के अभी आने का कार्यक्रम नहीं है. ऐसा बताया जा रहा है कि परिवार के बाकी लोग शोक प्रकट करने के लिए बाद में मंडी आएंगे. बता दें कि शादी के बाद जब अर्पिता पहली बार अपने ससुराल आई थी तो उस वक्त सलमान खान सहित परिवार के अन्य सदस्य भी यहां आए थे. उसके बाद से परिवार के सदस्य यहां नहीं आए. बता दें कि पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार वीरवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :पंडित सुखराम के राजनीतिक सफर पर एक नजर

Last Updated :May 11, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.