ETV Bharat / state

Kullu: शराब पीने के बाद नेपाली युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला, हरियाणा से पुलिस ने 2 को पकड़ा

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 3:57 PM IST

कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में नेपाली युवक की हत्या के मामले में दो युवकों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों हत्यारोपी भी नेपाल निवासी हैं. शराब पीने के बाद झगड़े में दो लोगों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. जानें पूरा मामला.. (kullu crime news)

kullu murder case
kullu murder case

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में नेपाली युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं और शराब पीने के बाद उन्होंने विशाल की हत्या की थी. वहीं पुलिस की टीम के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है. (Nepali youth murder case in Kullu ) (Two arrested from Haryana )

हत्या मामले में दो नेपाली युवक गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मनीकर्ण में सूचना मिली थी कि विशाल नामक नेपाली युवक दिनांक 28-11-2022 से बरशैणी से लापता है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत बरशैणी पहुंची जहां दल बहादुर नामक नेपाली ने बतलाया कि दिनांक 28-11-2022 को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर विशाल और दल बहादुर के साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियों ने मारपीट की थी. दल बहादुर को सिर पर पत्थर की चोट मारकर सड़क से नीचे फेंक दिया गया था लेकिन उसके बाद से विशाल के बारे में कोई पता नहीं चल सका.

खून से सना कपड़ा मिला: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर पहुंचकर विशाल की तलाश शुरू की. इस दौरान झाड़ियों के साथ ही निचली तरफ खुदी हुई जमीन दिखाई दी. जिसके ऊपर पत्ते पड़े हुए थे. जब मिट्टी को थोड़ा सा हटाया तो खून से सन्ना हुआ पत्थर और कपड़ा दिखाई दिया. विशाल के दोस्त राजेन्द्र धर्ती ने यह कपड़ा विशाल का बताया. इसके बाद पुलिस ने फोन करके इसकी सूचना SDM कुल्लू को दी.

हत्या के बाद छुपा दी गई थी लाश: कुछ समय बाद नायब तहसीलदार जरी मौका पर आयेा और खोदी हुई जगह से मिट्टी को हटाया तो मिट्टी के नीचे से एक शव को निकाला गया. जिसके सिर में चोट के निशान थे और चेहरे पर खून लगा हुआ था. शव की पहचान निर्मल कुमार ने अपने भाई विशाल के रूप में की. वही, जिन नेपाली व्यक्तियो ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ 28-11-2022 की रात को मारपीट की थी, उनमें से एक का नाम देविन्द्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरे युवक का नाम किसी को भी मालूम नहीं था.

पुलिस ने की नाकेबंदी: आरोपी देविन्द्र के ससुराल नकथान में जाकर उसकी तलाश की गई लेकिन वह अपनी पत्नी व बच्चे सहित घर से गायब था. कुल्लू पुलिस ने किसी तरह देविन्द्र तथा दूसरे नेपाली व्यक्ति की फोटो हासिल करके सभी जिलों की पुलिस तथा हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों में देवेन्द्र का फोटो भेजकर जगह- जगह नाकेबंदी करवाई.

दोनों युवक हरियाणा से गिरफ्तार : वहीं, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात निरीक्षक सुनील कुमार ने भी इस मामले में कुल्लू पुलिस की मदद की है. दोनो आरोपियों को हरियाणा पुलिस की मदद से कुरूक्षेत्र से काबू करके कुल्लू लाया गया है. दोनो आरोपियों के नाम देवेन्द्र छन्तयाल और सत्यप्रकाश पुनमगर निवासी नेपाल है.

हत्या के बाद परिवार के साथ हत्यारोपी फरार: वहीं, दोनों से पूछताछ करने पर पाया गया कि दिनांक 28-11-2022 की रात को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर इन दोनो ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ मिलकर शराब का सेवन किया था. जिसके बाद इनका आपस में झगड़ा हो गया. इन दोनों ने मारपीट के दौरान दल बहादुर को सड़क से नीचे गिरा दिया. वहीं विशाल को जान से खत्म करके झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद इन दोनों ने उसी रात को जमीन खोदकर विशाल के शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया था ताकि किसी को भी इस बारे में पता ना चल सके.

आगे की जांच में जुटी पुलिस: अगले दिन जब दल बहादुर अपने साथियों सहित विशाल को ढूंढते हुए इनके कमरे के पास आया तो उसके बाद ये बहुत डर गए. रात को ही देविन्द्र की पत्नी व बच्ची सहित पैदल मनीकर्ण तक आए. मनीकर्ण से टैक्सी करके भूंतर तक आए और भूंतर से एक अन्य किराए की गाड़ी में खरड़ तक गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है और मामले की जांच से जारी है.

पढ़ें- कुल्लू: बरशैणी में नेपाली मूल के लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Last Updated :Dec 1, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.