ETV Bharat / state

मलाणा में पहाड़ी से गिरा पत्थर, चकनाचूर हुई कार, बाल-बाल बची जान

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 11:45 AM IST

Kullu Road Accident
कुल्लू सड़क हादसा

Kullu Road Accident: कुल्लू जिले के मलाणा में लगी आग अब सड़क हादसों का कारण बनती जा रही है. मामले में बीती रात को जरी मलाणा सड़क पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जब पहाड़ी पर आग लगने के कारण एक भारी चट्टान लुढ़क कर कार के ऊपर आ गिरी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक सड़क हादसा सामने आया. मामले में जरी मलाणा सड़क पर बीती रात के समय पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे सड़क पर आ गिरा. जिसके चलते वहां से मौके से गुजर रही एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, कार सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए पहले जरी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें ढालपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जंगल में आग लगने से लुढ़का पत्थर: मिली जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर जितेंद्र, निवासी बराधा टैक्सी में सवारी लेकर एक अन्य व्यक्ति के साथ मलाणा की ओर जा रहा था. इसी बीच में मलाणा की पहाड़ियों में आग लगी हुई थी और आग लगने के कारण पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे सड़क की ओर लुढ़का. जो सीधा सड़क पर चल रही कार के ऊपर जा गिरा.

चकनाचूर हुई कार: पत्थर के गिरने से कार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. कार ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे व्यक्ति को भी हल्की चोटें आई हैं. वहीं, सड़क दुर्घटना को देख कर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें ढालपुर अस्पताल रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों की मांग: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो लोग इस तरह से जंगलों में आग लग रहे हैं उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आगे से इस तरह के दुर्घटना न घटे.

ये भी पढ़ें: चौपाल में खाई में गिरी जेसीबी, मशीन से दबकर ऑपरेटर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.