ETV Bharat / state

चौपाल में खाई में गिरी जेसीबी, मशीन से दबकर ऑपरेटर की मौत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:02 PM IST

Shimla Road Accident: शिमला जिले में एक जेसीबी मशीन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में जेसीबी मशीन ऑपरेटर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन ने फौरी मदद के तौर पर परिवार को 25 हजार रुपए की राहत राशि दी है.

Shimla Road Accident
Shimla Road Accident

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले का है. जहां एक जेसीबी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. मामले में उपमंडल चौपाल में एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.

22 साल के युवक की मौत: मृतक की पहचान जेसीबी मशीन ऑपरेटर मनोज शर्मा (उम्र 22 साल), निवासी नेरवा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा की मौत जेसीबी मशीन के नीचे दबने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चौपाल में अचानक एक जेसीबी खाई में गिर गई. जैसे ही लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी. स्थानीय लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने जेसीबी ऑपरेटर को बचाने की काफी जद्दोजहद की, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. शिमला पुलिस और स्थानीय लोगों कई मशक्कत से शव को जेसीबी के नीचे से निकाला और सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

एसडीएम ने परिवार को दी फौरी राहत: स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान ने युवक की मौत पर खेद जताया और फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में कटिंग का काम अधिकतर जेसीबी मशीन से ही किया जाता है. ऐसे में जेसीबी ऑपरेटर मुश्किल परिस्थितियों में कटिंग का काम करते हैं, जहां उनकी सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं होता है. जिसके चलते किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है और कई बार जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब जेसीबी मशीन पलट कर खाई में गिर गई और उनके ऊपर सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बंजार के बाहु मोड़ में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

Last Updated :Dec 21, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.