ETV Bharat / state

किन्नौर में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 2:55 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 4:51 PM IST

Kinnaur Road Accident: किन्नौर में बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. साथ ही हादसे के कारणों का पता करने के लिए मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
किन्नौर में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर

किन्नौर: रिकांगपिओ शिल्टी रोड में बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई. इस हादसे में बोलेरो कैंपर में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी अनुसार गाड़ी रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी. सभी बोलेरो कैंपर सवार 5 व्यक्ति महिंद्रा शोरूम में काम करते थे.

जिला किन्नौर के शिल्टी सड़क संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है, लेकिन गाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिरने के कारण मौके पर पहुंचने में दिक्कत सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर गाड़ी शुदारंग पंचायत स्थित महिंद्रा कंपनी के शो रूम से सांगला की ओर जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई. खाई में गाड़ी गिरने से उसमें सवार अरुण सिंह (29 वर्ष), अभिषेक नेगी (24 वर्ष), उपेंद्र (25 वर्ष), तनुज (25 वर्ष) और समीर (26 वर्ष) सवार थे. सभी बोलेरो सवार किन्नौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस सभी को रेस्क्यू कर सड़क तक लाने का काम कर रही है.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूचना अनुसार यह सभी लोग शुदारंग स्थित महिंद्रा के शो रूम से बोलेरो कैंपर को लेकर सांगला की ओर जा रहे थे. तभी अचानक शिल्टी सड़क संपर्क मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर जा गिरी. पुलिस दुर्घटना के कारणों को लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां नरकंकाल का सिर लेकर गांव में पहुंचा कुत्ता, दहशत में आए ग्रामीण

किन्नौर में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर

किन्नौर: रिकांगपिओ शिल्टी रोड में बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई. इस हादसे में बोलेरो कैंपर में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी अनुसार गाड़ी रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी. सभी बोलेरो कैंपर सवार 5 व्यक्ति महिंद्रा शोरूम में काम करते थे.

जिला किन्नौर के शिल्टी सड़क संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है, लेकिन गाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिरने के कारण मौके पर पहुंचने में दिक्कत सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर गाड़ी शुदारंग पंचायत स्थित महिंद्रा कंपनी के शो रूम से सांगला की ओर जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई. खाई में गाड़ी गिरने से उसमें सवार अरुण सिंह (29 वर्ष), अभिषेक नेगी (24 वर्ष), उपेंद्र (25 वर्ष), तनुज (25 वर्ष) और समीर (26 वर्ष) सवार थे. सभी बोलेरो सवार किन्नौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस सभी को रेस्क्यू कर सड़क तक लाने का काम कर रही है.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूचना अनुसार यह सभी लोग शुदारंग स्थित महिंद्रा के शो रूम से बोलेरो कैंपर को लेकर सांगला की ओर जा रहे थे. तभी अचानक शिल्टी सड़क संपर्क मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर जा गिरी. पुलिस दुर्घटना के कारणों को लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां नरकंकाल का सिर लेकर गांव में पहुंचा कुत्ता, दहशत में आए ग्रामीण

Last Updated : Jan 17, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.