ETV Bharat / state

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग बरामद, हिमाचल में भूकंप के झटके, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:13 PM IST

todays top news
आज की बड़ी खबरें.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग (Seemapuri delhi suspicious bag) बरामद होने के बाद अलर्ट किया गया है. एनएसजी को सूचित करने के अलावा पुलिस सत्यापन किया जा रहा है. हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार को शिमला और कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत यह रही कि भूकंप से अब तक नुकसान की कोई खबर नहीं है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग बरामद, एनएसजी को दी गई सूचना

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग (Seemapuri delhi suspicious bag) मिला. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को सूचित कर दिया गया है, पुलिस सत्यापन प्रक्रियाधीन है.


जयराम सरकार के पहले बजट का रिपोर्ट कार्ड, 30 नई घोषणाओं पर तेजी से किया था अमल

नई-नई जिम्मेदारी मिलने पर शुरुआती दौर में जोश रहना स्वाभाविक है. हिमाचल में दिसंबर 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ तो एक नए चेहरे के रूप में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का (Jairam Thakur tenure budget) पद संभाला. जाहिर है, पहले बजट की घोषणाओं पर तत्परता से काम भी हुआ. यहां पहले बजट के संदर्भ में नई घोषणाओं का जायजा लेना प्रासंगिक होगा.

SOLAN: 7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को मौत की सजा

7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा (solan court death sentence to convict) सुनाई है. 5 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में दोषी को सजा सुनाई है. अदालत में दोषी को आईपीसी की धारा-302, 376 व पोक्सो एक्ट की धारा-10 के तहत सजा सुनाई है. अदालत ने ये भी टिप्पणी की कि अपराध की ये घटना असाधारण है.

क्रिकेट फैंस को बीसीसीआई ने दी राहत, एचपीसीए धर्मशाला स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शक कर सकेंगे प्रवेश

दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्‍टेडियमों में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (International matches at HPCA Cricket Stadium) में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. मैच को लेकर एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक (Meeting with HPCA officials) का आयोजन किया गया. इस दौरान बीसीसीआई ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर अपनी सहमति जताई है.

Earthquake in Himachal: शिमला और कांगड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार को शिमला और कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत यह रही कि भूकंप से अब तक नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन (himachal sensitive zone for earthquake) 4 व जोन 5 में सम्मिलित है.

Russia Ukraine Crisis: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिलाया भरोसा, हर संभव कदम उठाएगी सरकार

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव को देखते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में किसी अभिभावक ने सरकार से बच्चों की वापसी को लेकर संपर्क नहीं किया है. यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय मौजूद हैं और उनमें से 18 हजार के करीब छात्र हैं.

जोगिंदर नगर परिषद मामले में नेताओं का छलका दर्द, बोले- अपनों ने दिया धोखा, दूसरों में कहां दम था

प्रदेश में कांग्रेस भले ही हर मंच पर एकजुटता की मुनादी करें,लेकिन जमीन पर गुटबाजी की तस्वीरें सामने आ ही जाती है. मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी की जोगिंदर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली हो (Factionalism in Joginder Nagar Congress) गया. दरअसल दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पारित हो गया. अब कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जारी बयान पर भाजपा और आजाद पार्षद पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि यह कहा कि अपनों ने ही धोखा दिया.

राइडर खत्म करने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे कर्मचारी, 28 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

हिमाचल में राइडर हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे. इन कर्मचारियों ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. कर्मचारियों का आग्रह है कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू (new pay commission recommendations) होने के बाद प्रदेश सरकार ने 2 साल के राइडर पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. अगर सरकार 2 साल का राइडर खत्म नहीं करती है तो कर्मचारियों बड़ा घाटा होगा.

शिमला में वार्डो के डिलिमिटेशन से 191 लोग नाखुश, जानें किस वार्ड से दर्ज हुई सबसे ज्यादा आपत्तियां

शिमला नगर निगम के वार्डो के डिलिमिटेशन से शिमला वासी ज्यादा खुश (Not happy with Shimla delimitation)नहीं है. जिन वार्डो को अलग किया गया. वहां सभी वार्डो से लोगों ने आपत्ति दर्ज (People lodged objections in Shimla)कराई. वार्डो की डिलिमिटेशन के खिलाफ वार्डो से 191 आपत्तियां लोगों ने दर्ज कराई, जिसमें सबसे ज्यादा आपत्तियां कैथू वार्ड (Most objections in Shimla Kaithu ward) से मिली.

'जयराम के राज में बागवानों की मौज', एंटी हेल नेट पर 80 प्रतिशत सब्सिडी, ढांचे पर भी 50% राहत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में इस साल भारी बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्षेत्र में अत्याधिक बर्फबारी से सेब के पेड़ों का चिलिंग सीजन अच्छा बीतने से इस बार सेब की बंपर फसल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सेब उत्पादकों को ओलावृष्टि से फसल खराब होने का डर हमेशा सताता रहता है. जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओलावृष्टि से बचाव को लेकर उपयोग में लाए जाने वाले एंटी हेल नेट पर 80 और इसे लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ढांचे (स्ट्रक्चर) पर भी 50 प्रतिशत सबसिडी दी जाती है.

ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग, शिमला पुलिस ने जनता से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश में साइबर (cyber crime cases in himachal) अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपना ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन पुलिस लगातार साइबर ठगों पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : स्पीति घाटी में फल फूल रहा बर्फानी तेंदुओं का जीवन, अठखेलियां करते हुए आ रहे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.