ETV Bharat / city

Earthquake in Himachal: शिमला और कांगड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:07 PM IST

earthquake in himachal
हिमाचल में भूकंप के झटके.

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार को शिमला और कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत यह रही कि भूकंप से अब तक नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन (himachal sensitive zone for earthquake) 4 व जोन 5 में सम्मिलित है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर भूकंप के झटके महसूस (earthquake in himachal ) किए गए हैं. शिमला सहित कांगड़ा में वीरवार को भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. पहला भूकंप का झटका शिमला (earthquake in shimla) जिले में आया. शिमला में दोपहर 2.55 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई. वहीं, शाम 6.04 मिनट पर भूंकप का दूसरा झटका कांगड़ा जिले में महसूस किया गया. कांगड़ा में भूंकप की तीव्रता रिक्ट स्केल पर 2.7 मापी गई. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) ने कहा कि शिमला और कांगड़ा में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके (earthquake in kangra ) महसूस किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप ज्यादा तीव्रता वाली नहीं था और कहीं से कोई नुक्सान की सूचना नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश के किन्नौर चम्बा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन (himachal sensitive zone for earthquake) 4 व जोन 5 में सम्मिलित है. भूकंप (Earthquake in himachal) की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में साल 2021 में करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आ चुके हैं.

1905 में कांगड़ा में आया था 7.8 तीव्रता का भूकंप: हिमाचल में सबसे बड़ा भूकंप 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आया था. उसकी तीव्रता 7.8 थी और उस त्रासदी में 20 हजार लोगों ने जान गंवाई थी. अगले ही साल यानी 1906 में 28 फरवरी को कुल्लू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जब भी हिमाचल में भूकंप आते हैं, तो लोगों के दिमाग में 1905 का भूकंप और उससे हुई तबाही तैर जाती है.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान के पानी टैंक की सफाई, मेयर सत्या कौंडल ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.